scorecardresearch
 

IPL Playoffs Scenario 2024: केएल राहुल की LSG अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है... समीकरण जानकर चौंक जाएंगे

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना आखिरी लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. लखनऊ का खराब नेट रनरेट -0.787 उसके लिए सबसे बड़ी बाधा है.

Advertisement
X
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के कप्तान केएल राहुल. (@Getty)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के कप्तान केएल राहुल. (@Getty)

IPL Playoffs Scenario 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 67वें मुकाबले में आज (17 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है, वहीं केएल राहुल ब्रिगेड भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है.

लखनऊ को महाचमत्कार की आस!

लखनऊ का खराब नेट रनरेट -0.787 उसके लिए सबसे बड़ी बाधा है. अगर लखनऊ की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले फील्डिंग करती है तो वो तुरंत प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाएगी. अगर वह पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे मुंबई इंडियंस को 310 रनों से हराना होगा. इसके बाद उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी सीएसके को 18 रनों से हराए. आईपीएल के इतिहास में अबतक किसी टीम ने 300 रनों का आंकड़ा नहीं टच किया है, ऐसे में लखनऊ को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने चार और मुंबई ने एक मैच में जीत हासिल की. दोनों टीमें मौजूदा आईपीएल सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने जा रही हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

IPL Points Table 16-05-24

बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. अब चौथी टीम का फैसला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मैच के बाद होगा.

यह भी पढ़ें: आईपीएल में टॉप-2 की जंग शुरू... चौथी टीम के लिए धोनी-कोहली में टक्कर, देखें पूरा गणित

देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने तो टॉप पोजिशन भी पक्की कर ली है. अब बाकी टीमों के बीच दूसरे स्थान के लिए जंग है. टॉप-2 में रहने वाली टीमों को प्लेऑफ में 2 मौके मिलते हैं. टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाता है. इसमें हारने वाली टीम को एक मौका और मिलता है. उसे क्वालिफायर-2 खेलना होता है, जिसमें उसकी टक्कर टेबल में तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच खेले गए एलिमिनेटर की विनर से होता है.

IPL 2024 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल:
17 मई  - MI vs LSG - मुंबई
18 मई  - RCB vs CSK -  बेंगलुरु
19 मई  - SRH vs PBKS - हैदराबाद
19 मई  - RR vs KKR - गुवाहाटी
21 मई  - क्वालिफायर-1 - अहमदाबाद
22 मई  - एलिमिनेटर  - अहमदाबाद
24 मई  - क्वालिफायर-2  - चेन्नई
26 मई  - फाइनल  - चेन्नई

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement