scorecardresearch
 

Rishabh Pant 31 Runs IPL 2024: 2,WD,6,4,6,6,6... ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटन्स की जमकर की धुलाई, एक ओवर में लूटे 31 रन, मोह‍ित शर्मा के उड़े होश

Rishabh Pant DC vs GT, IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) के 24 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत प्रचंड फॉर्म में दिखे. उन्होंने जमकर गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की खबर ली. उनका जहां मन हुआ वहां उन्होंने मारा. मोहित शर्मा के एक ओवर में तो उन्होंने 31 रन कूट डाले. पंत की पारी की बदौलत मैच में द‍िल्ली की जीत में एक्स फैक्टर बन गई.

Advertisement
X
Rishabh Pant Scored not out 88 runs in DC vs GT, IPL 2024 (Photo: IPL)
Rishabh Pant Scored not out 88 runs in DC vs GT, IPL 2024 (Photo: IPL)

Rishabh Pant, IPL 2024, DC vs GT Match Analysis: ऋषभ पंत 24 अप्रैल को हुए दिल्ली कैप‍िटल्स और गुजरात टाइटन्स के मैच में पुराने मिडास टच में नजर आए. जब तक उनको लगा कि रोककर खेलना चाहिए, संभलकर खेलना चाहिए, वह उस अंदाज में खेले. लेकिन फिर उन्होंने अपने बल्लेबाजी में ऐसे गियर बदले कि गुजरात के गेंदबाजों की हवा खराब कर दी.

गुजरात टाइटन्स के मोहित शर्मा पर पंत इस कदर हावी हुए कि उनके ओवर (पारी का 20वां ओवर) में 31 रन ( 2,WD,6,4,6,6,6 ) कूट दिए. पंत की इस पारी से माना जा रहा है कि उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बतौर विकेटकीपर टिकट पक्का हो गया है. 

कप्तान पंत (43 गेंद 88 रन) और अक्षर पटेल (43 गेंद 66 रन) ने 68 गेंदों पर 113 रनों की जोरदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत दिल्ली कैप‍िटल्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 224 रन बनाए. वहीं जवाब में गुजरात टाइटनस की ओर से साई सुदर्शन (29 गेंदों पर 65 रन) और डेविड मिलर (23 गेंदों पर 55 रन) की पारी खेली. 

वहीं अंत में हाकर 'करामती खान' राशिद खान ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए. अंत‍िम ओवर में  गुजरात को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, पर राश‍िद खान ने मुकेश कुमार के ओवर में 14 रन जड़ दिए. एकबारगी को लग रहा था कि गुजरात की टीम जीत जाएगी, पर राश‍िद खान आख‍िरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने से चूक गए. 

Advertisement

बहरहाल, इस मैच में गुजरात के मोहित शर्मा आईपीएल इत‍िहास में सबसे महंगा स्पेल (4 ओवर) फेंककर रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए.  मोहित ने 4 ओवर के स्पेल में कुल 73 रन दिए और उनको एक भी विकेट नहीं मिला. मोहित ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए, वहीं दूसरे ओवर में 16 रन आए, तीसरे ओवर में 14 रन गए. मोहित के चौथे ओवर में उनके सामने ऋषभ पंत थे, ज‍िन्होंने उनकी जमकर धुनाई की और 31 रन कूट दिए.  

आख‍िरी के 5 ओवर में पंत ने कर दिया खेला

दिल्ली की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी और जब 15 ओवर्स का खेल हो चुका था, उस समय पंत 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं दूसरी ओर उनके साथ अक्षर पटेल तब 50 रन बनाकर नाबाद थे. दिल्ली की टीम का स्कोर तब 127/3 था. इसके बाद के आख‍िरी के 5 ओवर्स में जो कुछ हुआ, वह सब कुछ हैरान कर देने वाला था. अक्षर (66), पंत (88) को अंत में ट्रिस्टन स्टब्स का भी साथ मिला, ज‍िन्होंने सात गेंदों में 26 रन की पारी खेली. इस तरह द‍िल्ली ने 20 ओवर्स में 224 रन बना डाले. 

Advertisement

ऐसे आए दिल्ली के रन 

16वां ओवर: 16 रन 
17वां ओवर: 14 रन 
18वां ओवर: 14 रन 
19 वां ओवर: 22 रन 
20वां ओवर: 31 रन 

IPL

द‍िल्ली के लिए आईपीएल मैच में 50 से अधिक स्कोर, विकेट और एक कैच

(66, 1/28, 3 कैच) - अक्षर पटेल बनाम जीटी, दिल्ली, 2024
(54, 4/17, 2 कैच) - जेपी डुमिनी बनाम एसआरएच, विशाखापत्तनम, 2015
(53, 1/7, 1 कैच) - पॉल कॉलिंगवुड बनाम केकेआर, दिल्ली, 2010
(71, 1/21, 1 कैच) - वीरेंद्र सहवाग बनाम सीएसके, चेन्नई, 2008

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement