क्रिकेट फैन्स अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का भी काउंटडाउन चल रहा है. इस बार आईपीएल एक अलग अंदाज में दिखने जा रहा है, क्योंकि टीवी और डिजिटल पर यह अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा. आईपीएल के मीडिया राइट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए वायकॉम-18 ने खरीदे थे, इसका प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा.
जियो की ओर से आईपीएल 2023 को बड़े स्तर पर दिखाने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए मास्टरप्लान भी घोषित कर दिया है. जियो का ये प्लान फैन्स के लिए लॉटरी है और आईपीएल देखने का तरीका ही बदल जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो सिनेमा पर आईपीएल 2023 का प्रसारण फ्री में किया जाएगा. इसके लिए किसी पैक की जरूरत नहीं होगी. इस बार आईपीएल का प्रसारण 12 भाषाओं में किया जाएगा. साथ ही जियो ने 4K क्वालिटी के साथ आईपीएल का प्रसारण करने का फैसला किया है, जिसकी बीसीसीआई से मंजूरी मिल गई है.
यानी इस बार दर्शकों को फोन पर आईपीएल बेहतरीन क्वालिटी में दिखाई देगा. इससे पहले हॉटस्टार भी एचडी क्वालिटी में आईपीएल का प्रसारण करता था, लेकिन 4K उससे कहीं आगे की टेक्नोलॉजी है. इसके अलावा दर्शकों को खुद ही अपना कैमरा एंगल चुनने की आजादी भी होगी. यानी अगर आपको बॉलर एंड देखना या बैटिंग एंड देखना है, वो आपकी मर्जी होगी.
आईपीएल मैच के दौरान ही फैन्स को एनालिसस, एक्सपर्ट्स की राय देखने को मिलेगी. यानी इस बार आईपीएल देखने वालों के लिए काफी मज़ेदार एक्सपीरियंस रहने वाला है. बता दें कि टीवी पर आईपीएल 2023 स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल पर जियो सिनेमा पर दिखाई देगा.