आईपीएल की मिनी नीलामी आज कोच्चि में होने जा रही है. ग्रैंड हयात होटल में होने वाली इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इन 404 खिलाड़ियों में 273 भारतीय प्लेयर्स हैं, जबकि 131 खिलाड़ी विदेशी हैं. नीलामी में सिर्फ 87 स्लॉट्स उपलब्ध हैं यानी इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीदे जाएंगे. 87 खिलाड़ियों में अधिकतम 30 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं. अब ऑक्शन से पहले आईपीएल 2023 के शुरू होने की तारीख भी सामने आ रही है.
...तो अप्रैल में शुरू होगा आईपीएल
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है. बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को इस बारे में अवगत करा दिया है. आईपीएल आमतौर पर मार्च के महीने में शुरू होता था, लेकिन अबकी बार यह अप्रैल महीने से शुरू होगा. आईपीएल के देर से शुरू होने की वजह महिला आईपीएल (WIPL) हैं. डब्ल्यूआईपीएल का पहला सीजन 3 मार्च से 26 तारीख तक खेला जाएगा.
बीसीसीआई महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) को मुंबई में पूरी तरह से आयोजित करने की योजना बना रही है. हालांकि औपचारिक निर्णय होना बाकी है. टीमों की नीलामी प्रक्रिया के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टेंडर भी जारी कर दिया था.
क्लिक करें- सजने जा रहा आईपीएल का ऑक्शन बाजार, नोट कर लें इन सवालों के जवाब
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'आगामी महिला आईपीएल लीग के जरिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी को जरिए 1000 करोड़ से अधिक की कमाई हो सकती है. बोर्ड के अधिकारी ने यह भी पुष्टि की है कि सैलरी पर्स प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए 40 करोड़ की सीमा में हो सकता है. इसका मतलब है कि WIPL महिला क्रिकेटरों को करोड़पति बना देगा.
74 मैचों का हो सकता है आयोजन!
आईपीएल 2023 में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम 7 घरेलू और 7 मैच बाहरी मैच खेलेगी. हालांकि आधिकारिक ऐलान बाकी है. आईपीएल 2022 के सीजन में भी कुल 74 मुकाबलों का आयोजन हुआ था और सभी टीमों ने 14-14 लीग मुकाबले खेले थे. आईपीएल के पिछले सीजन का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीता था. गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी.
अगले सीजन में लागू होगा ये नियम
आईपीएल 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल भी परिदृश्य में आएगा. इस नियम के मुताबिक आईपीएल के किसी मुकाबले में भाग ले रही दोनों ही टीमों को पहली गेंद फेंके जाने से पहले प्लेइंग इलेवन के अलावा चार-चार सब्स्टीट्यूट प्लेयर का का नाम भी देना होगा. दोनों टीमें की तरफ से इन्हीं चार प्लेयर्स में किसी एक को पारी के 14वें ओवर की समाप्ति से पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है.
इम्पैक्ट प्लेयर (सबस्टीट्यूट प्लेयर) किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा. यानी वह बॉलिंग में चार ओवर भी डाल सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकेगा.