इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए सभी 10 टीमों ने मंगवार (15 नवंबर) को रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की सूची जा कर दी थी. अब ये टीमें आईपीएल के मिनी ऑक्शन को लेकर रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं. मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने जा रहा है.
मिनी ऑक्शन में जाने से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. पंजाब किंग्स ने ट्वीट किया, 'ब्रैड हैडिन की सहायक कोच के रूप में एंट्री हुई है. आप कितने उत्साहित हैं.' हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट, 126 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे.
BRAD HADD-IN AS OUR ASSISTANT COACH! 🤩#SherSquad, how excited are you for the 🦁 from Down Under? #PunjabKings #SaddaPunjab #BradHaddin pic.twitter.com/C86BjzS6x7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 16, 2022
जाफर-लैंग्वेल्ट की भी एंट्री
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की भी पंजाब किंग्स में वापसी हो गई है. उन्हें एक साल की अनुपस्थिति के बाद पंजाब किंग्स में फिर से बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं. लैंगवेल्ट पहले भी पंजाब का पार्ट रह चुके हैं और उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के करियर को निखारने में अहम भूमिका निभाई थी.
शिखर धवन करेंगे कप्तानी
पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) आईपीएल के शुरुआती सीजन से भाग ले रही है लेकिन उसे अब भी पहले खिताब की तलाश है. पंजाब किंग्स ने अबतक महज दो बार प्ले-ऑफ में जगह बनाई है, जिसमें 2014 का फाइनल भी शामिल है. पंजाब ने ऑक्शन से पहले बड़ा कदम उठाते हुए मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है जो पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे. मयंक की जगह शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया था.
पंजाब किंग्स की टीम अब शिखर धवन की कप्तानी औरहेड कोच ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में पहला आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीद लगाए हैं. बेलिस को हाल ही में पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबल की जगह टीम का हेड कोच बनाया था. ट्रेवर बेलिस वो कोच हैं जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कोचिंग में 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब दिलाए थे.
पंजाब ने रिलीज किए ये प्लेयर्स
आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जी का नाम शामिल है. 9 खिलाड़ियों को रिलीज करने के चलते पंजाब किंग्स के पर्स में अब 32.2 करोड़ रुपये बचे हैं.
पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़.