scorecardresearch
 

IPL 2023 Auction: आक्रामक क्रिकेट, वर्ल्ड कप जीत... IPL ऑक्शन में क्यों महंगे बिके इंग्लिश खिलाड़ी?

आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर सैम कुरेन को अपने पाले में किया. वहीं बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक को भी काफी ज्यादा कीमत मिली. सवाल ये उठता है कि ऑक्शन में इंग्लिश प्लेयर्स पर टीमों का इतना भरोसा क्यों रहा...

Advertisement
X
सैम कुरेन और बेन स्टोक्स (Getty Images)
सैम कुरेन और बेन स्टोक्स (Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में हुई. ग्रैंड हयात होटल में हुई इस ऑक्शन में इंग्लिश खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. नीलामी में इंग्लैंड के कुल आठ खिलाड़ी बिके जिसमें दो खिलाड़ियों ने तो रिकॉर्डतोड़ कीमत हासिल की.

पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर सैम कुरेन को अपने पाले में किया. इसके साथ ही कुरेन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. दूसरी ओर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए भी टीमों के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली. बेन स्टोक्स को आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

क्लिक करें- 15 से सीधा 1 करोड़, ऑक्शन में ये प्लेयर्स आए अर्श से फर्श पर...

हैरी ब्रूक भी ज्यादा पीछे नहीं थे और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इन तीनों के अलावा आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉप्ली, जो रूट और विल जैक्स भी नीलामी में बिकने वाले इंग्लिश प्लेयर्स रहे. वैसे सवाल ये उठता है कि इस ऑक्शन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों का इतना भरोसा क्यों रहा और उन्हें महंगी कीमत क्यों मिली? आइए जानते हैं....

Advertisement

अगले सीजन के लिए उपलब्धता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को लिखे अपने एक पत्र में पुष्टि की थी कि अगले साल जून में होने वाली एशेज सीरीज के बावजूद इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट के पूरे हिस्से के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमों का इंग्लिश खिलाड़ियों की तरफ झुकाव गया. यदि इंग्लैंड के खिलाड़ी एशेज के बहाने आईपीएल से दूर रहने का मन बनाते, तो शायद ही कुरेन और स्टोक्स को इतनी कीमत मिलती. आईपीएल टीमें आम तौर पर उन अंग्रेज खिलाड़ियों से दूर रहना पसंद करती हैं, जिनके दिमाग में निश्चित रूप से देश सबसे पहले होता है.

ऑक्शन में बिकने वाले इंग्लिश प्लेयर्स:
सैम कुरेन (18.50 करोड़)- पंजाब किंग्स
बेन स्टोक्स (16.25 करोड़)- चेन्नई सुपर किंग्स
हैरी ब्रूक (13.25 करोड़)- सनराइजर्स हैदराबाद
विल जैक्स (3.20 करोड़)- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आदिल राशिद (2 करोड़)- सनराइजर्स हैदराबाद
फिल सॉल्ट (2 करोड़)- दिल्ली कैपिटल्स
रीस टॉप्ली (1.90 करोड़)- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जो रूट (1 करोड़)- राजस्थान रॉयल्स

इंग्लिश क्रिकेट का बदला हुआ कल्चर

इंग्लैंड की टीम अब टी20 और वनडे तो दूर... टेस्ट क्रिकेट को भी तूफानी अंदाज में खेलना पसंद करती है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दुनिया भर के फैन्स ने यह नजारा देखा. इंग्लिश खिलाड़ी जिस तरीके से ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं वह आईपीएल टीमों को काफी विश्वास दिला गया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार के पीछे डाटा एनालिस्ट का भी अहम रोल रहा है.

Advertisement

क्लिक करें- मुकेश कुमार की कहानी... जिन्हें आईपीएल ने बना दिया करोड़पति

टी20 वर्ल्ड कप में यादगार जीत....

इंग्लैंड ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था. इंग्लैंड की यह जीत काबिलेतारीफ रही क्योंकि एक समय इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ हार झेलने के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थी, लेकिन बाद में जोस बटलर की टीम लगभग दुनिया के लिए एक उदाहरण बन गई. इंग्लिश खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थितियों में दबाव झेलकर जबरदस्त कमबैक किया और विजेता बनकर उभरे.

टीमों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

आईपीएल के अगले सीजन में टीमों को अपने होम ग्राउंड पर भी मुकाबले खेलने को मिल सकते हैं. इसके चलते टीमों को बेस्ट कॉम्बिनेश की भी जरूरत थी. उदाहरण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेथ ओवरों के विशेषज्ञ रीस टॉप्ली को और राजस्थान रॉल्स ने जो रूट को खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत थी और उन्होंने हैरी ब्रूक पर खूब पैसा खर्च किया. वहीं बेन स्टोक्स को खरीदकर सीएसके ने ऑलराउंडर की कमी पूरी की है.

 

Advertisement
Advertisement