scorecardresearch
 

IPL 2023 Teams Captain: सिर्फ एक टीम को लीडर की तलाश, जानें नए सीजन में कौन-किसका कप्तान?

आईपीएल 2023 में 10 में से 9 टीमें अपने तय कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी. हालांकि एक टीम ऐसी है, जिसके पास अभी कोई कप्तान नहीं है. आईपीएल ऑक्शन 2023 के बाद किस टीम का कौन लीडर है, लिस्ट देखिए...

Advertisement
X
आईपीएल में इस टीम को कप्तान की तलाश
आईपीएल में इस टीम को कप्तान की तलाश

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का ऑक्शन खत्म हुआ और अब सभी टीमों का स्क्वॉड पूरी तरह से तैयार है. इस बार कई टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं, कुछ प्लेयर्स पर करोड़ों की बारिश हुई है तो कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे हैं. स्क्वॉड बदलने के साथ अब टीमें नए सीजन की तैयारी में जुटेंगी. टीमों का स्क्वॉड बदला है तो कुछ टीमें इस बार नए कप्तान के साथ भी उतर सकती हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 में कौन-सी टीमें तय कप्तानों के साथ उतरेंगी या कौन-सा खिलाड़ी किस टीम का कप्तान बन सकता है एक बार नज़र डाल लेते हैं. 

1.    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
2.    चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी
3.    कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
4.    पंजाब किंग्स- शिखर धवन 
5.    दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत
6.    राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
7.    मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
8.    लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
9.    गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पंड्या

क्लिक करें: बेन स्टोक्स को खरीदकर एमएस धोनी ने चला मास्टर स्ट्रोक! एक बोली से साधे कई निशाने

सिर्फ एक टीम को कप्तान की तलाश
आईपीएल 2023 में सभी टीमें अपनी तय कप्तानों के साथ पहुंचेगी, लेकिन सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीम है जिसके पास कोई लीडर नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज़ किया था, ऐसे में अब वह नए सीजन में एक नए लीडर की तलाश में हैं.

Advertisement

अगर सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वॉड को देखें तो उसके पास लीडरशिप रोल के लिए कई ऑप्शन हैं. इनमें भुवनेश्वर कुमार सबसे मज़बूत दावेदार हैं, जो पहले भी कई मौकों पर टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उनके अलावा मयंक अग्रवाल हैं, जो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे और इस ऑक्शन में हैदराबाद के साथ आ गए. 

इन दोनों के अलावा एडन मर्करम भी ऐसे प्लेयर हैं जो कप्तान के रूप में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद इस ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ पहुंची थी, उन्होंने इस सीजन में हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. साथ ही मयंक अग्रवाल भी 8.25 करोड़ रुपये में टीम के साथ आए. 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का फुल स्क्वॉड
अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येनसन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, अकील हुसैन, हेनरिक क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल राशीद, मयंक मार्कंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह और उपेंद्र सिंह यादव.


 

Advertisement
Advertisement