scorecardresearch
 

IPL 2022 Retention List: IPL में इस खिलाड़ी जैसा 'अप्रेजल' किसी का नहीं! 40 गुना बढ़ गया प्राइस

आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी सैलरी काफी तेज़ी से बढ़ी है. जिन खिलाड़ियों का अभी इंटरनेशनल डेब्यू भी नहीं हुआ है, उनपर भी करोड़ों खर्च किए गए हैं.

Advertisement
X
venkatesh iyer
venkatesh iyer
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल रिटेंशन में कई खिलाड़ियों की चांदी
  • वेंकटेश अय्यर की सैलरी में ज़बरदस्त बढ़ोतरी

IPL 2022 Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट सामने आ गई है. कई बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने बाहर का रास्ता दिखाया है, जबकि कुछ ऐसे नाम हैं जिनको बंपर मुनाफा भी हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें युवा सितारा वेंकटेश अय्यर भी शामिल है. 

वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इससे पहले पिछले सीज़न में वेंकटेश अय्यर की वैल्यू सिर्फ 20 लाख रुपये थी. यानी एक साल में ही वेंकटेश अय्यर की सैलरी करीब 40 गुना तक बढ़ गई है. 


वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल-2021 के दूसरे हिस्से में धमाल मचा दिया था. यूएई में खेले गए इस इवेंट में वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 10 मैच में 370 रन बनाए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. 

भारत के लिए हो गया डेब्यू...

वेंकटेश अय्यर के इसी प्रदर्शन का कमाल था कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 खेलने का मौका मिल गया और उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी हो गया. खास बात ये है कि वेंकटेश अय्यर ओपनिंग कर लेते हैं, तेज़ गेंदबाजी भी कर लेते हैं और ज़रूरत पड़ने पर निचले क्रम में भी बैटिंग कर लेते हैं. 

हार्दिक पंड्या की बुरी फॉर्म की वजह से वेंकटेश अय्यर को फायदा मिला, टीम इंडिया में उन्हें जगह मिल गई और अब आईपीएल में उनकी कमाई भी बंपर हो रही है.  

Advertisement
खिलाड़ी पहले दाम  अब दाम
वेंकटेश अय्यर 20 लाख 8 करोड़
अर्शदीप सिंह 20 लाख 4 करोड़
अब्दुल समद 20 लाख 4 करोड़
ऋतुराज गायकवाड़ 20 लाख 6 करोड़
रवींद्र जडेजा 7 करोड़ 16 करोड़
मयंक अग्रवाल 1 करोड़ 12 करोड़



इन खिलाड़ियों की भी हो गई चांदी...

वेंकटेश अय्यर के अलावा भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी इस बार चांदी हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अब्दुल समद को 4 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि वह पहले 20 लाख रुपये में खेल रहे थे. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी 20 लाख से सीधे 4 करोड़ पर पहुंचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ भी 20 लाख से 6 करोड़ पर पहुंचे हैं.  

रिटेंशन में रहा इन खिलाड़ियों का जलवा...

1.    रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये
2.    रोहित शर्मा- 16 करोड़
3.    ऋषभ पंत- 16 करोड़
4.    विराट कोहली- 15 करोड़
5.    केन विलियमसन-14 करोड़
6.    संजू सैमसन- 14 करोड़
7.    मयंक अग्रवाल- 12 करोड़
8.    जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़
9.    आंद्रे रसेल- 12 करोड़
10.    एमएस धोनी- 12 करोड़
11.    ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
12.    जोस बटलर- 10 करोड़

 

Advertisement
Advertisement