IPL 2022, Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और पंजाब किंग्स को झटके पर झटका लग रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल पहले टीम से अलग हो गए हैं और अब असिस्टेंट कोच एंडी फ्लावर ने भी इस्तीफा दे दिया है. आईपीएल 2022 से पहले पंजाब किंग्स की शुरुआत ठीक नहीं हुई है, ऐसे में नए सीजन से पहले पंजाब किंग्स को काफी काम करना होगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर ने पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. आईपीएल 2022 के सीजन में वह किसी नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
जिम्बाब्वे के बड़े प्लेयर और कप्तान रहे एंडी फ्लावर पूर्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कोचिंग कर चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने आईपीएल में एंट्री ली थी और पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. एक बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, एंडी फ्लावर ने अपना इस्तीफा टीम को दे दिया है और वो स्वीकार भी किया जा चुका है.
माना जा रहा है कि एंडी फ्लावर लखनऊ या अहमदाबाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी टीम से अलग हो गए हैं, माना जा रहा है कि केएल राहुल भी लखनऊ टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
Here's the @PunjabKingsIPL retention list 👍#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/ABl5TWLFhG
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
पंजाब ने दो खिलाड़ियों को किया है रिटेन
बता दें कि पंजाब किंग्स ने रिटेंशन में मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है, मयंक को 12 करोड़ और अर्शदीप को 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं. पंजाब किंग्स का कहना है कि हम केएल राहुल को रिटेन करना चाहते थे, लेकिन वह खुद ही ऑक्शन में जाना चाहते थे.
हालांकि, पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया का आरोप है कि केएल राहुल को किसी बाहरी टीम द्वारा अप्रोच किया गया, जो नियमों के खिलाफ है.
अगर एंडी फ्लॉवर की बात करें तो वह कई टीमों की कोचिंग करते आए हैं. सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स, इंग्लैंड की नेशनल क्रिकेट टीम की भी वह कप्तानी कर चुके हैं. पंजाब किंग्स के कोचिंग हेड अनिल कुंबले है, जबकि वसीम जाफर बतौर बल्लेबाजी कोच और जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच के तौर पर टीम के साथ हैं.