IPL 2022, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन शुरू हो उससे पहले मेगा ऑक्शन होना है. सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी है और टीम इंडिया का कोर ग्रुप इस वक्त साउथ अफ्रीका में है, जहां टेस्ट सीरीज़ के बाद वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है.
साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में खेलते हैं और उन्हें टीमों ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में अगर खिलाड़ी ऑक्शन में जाते हैं, तो सभी आईपीएल टीमों की उनपर नज़र रहेगी.
भारतीय टीम से ऐसे कौन-से खिलाड़ी हैं, जिनपर टीमों की नज़र रहेगी.
शार्दुल ठाकुर- चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को रिटेन नहीं किया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम के साथ वह कई बार कमाल कर चुके हैं, लेकिन अब उनका ऑक्शन में जाना तय है. ऐसे में देखना होगा कि क्या चेन्नई फिर उन्हें अपनी टीम में लाती है, या मुंबई (जहां से शार्दुल हैं) उन्हें अपने साथ जोड़ती है.
मोहम्मद शमी- पंजाब किंग्स के साथ रहे मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ वक्त में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया है. ऑक्शन में मोहम्मद शमी पर ज़बरदस्त बोली लग सकती है.
केएल राहुल- साउथ अफ्रीका दौरा केएल राहुल के लिए यादगार है. वह वनडे टीम के कप्तान बन गए, क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हैं. उन्हें टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला, क्योंकि विराट अनफिट हैं. राहुल पहले ही पंजाब को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में लखनऊ की टीम उनपर नज़र गढ़ाए हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल को 20 करोड़ तक ऑफर हुए हैं.
श्रेयस अय्यर- दिल्ली कैपिटल्स से विदा ले चुके श्रेयस अय्यर की नज़र किसी टीम की कप्तानी पर है. ऐसे में अगर लखनऊ की टीम राहुल को अपने साथ लाती है, तो अहमदाबाद, पंजाब, कोलकाता जैसी कुछ टीमें हैं जिन्हें एक लीडर की तलाश है. यानी श्रेयस के लिए कई मौके हैं.
रविचंद्रन अश्विन: दिल्ली कैपिटल्स से अलग हुए रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर नई टीम की तलाश में रहेंगे. पिछले एक साल में व्हाइट बॉल क्रिकेट में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में जब घरेलू पिचों पर आईपीएल होगा तो वह उपयोगी साबित होंगे. अश्विन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की इच्छा जता चुके हैं.
गौरतलब है कि इस बार का ऑक्शन आईपीएल का आखिरी ऑक्शन हो सकता है. माना जा रहा है कि फरवरी में ये ऑक्शन होगा, ताकि मार्च-अप्रैल तक नया सीजन शुरू किया जा सके. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों ने क्रिकेट फैन्स और बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी है.