
IPL 2022, Lucknow IPL Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीज़न की शुरुआत होने वाली है और इस बार दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं. लखनऊ और अहमदाबाद अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. RPSG ग्रुप की लखनऊ टीम लगातार कई फैसले ले रही है और अब टीम ने अपना नाम रखने की तैयारी कर दी है. लेकिन खास बात ये है कि टीम का नाम क्या होगा ये फैन्स तय करेंगे.
लखनऊ टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है कि फैन्स अपनी तरफ से लखनऊ टीम का नाम बता सकते हैं. जो नाम सबसे क्रिएटिव और बेहतरीन होगा, उसपर मैनेजमेंट फैसला लेगा. इसी के बाद से ही लोगों द्वारा अलग-अलग तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं.
लखनऊ टीम ने ट्वीट किया है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार, टीम का नाम रखेंगे आप. इसके लिए आपको लखनऊ टीम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.officiallucknowiplteam.com/ पर जाना होगा और वहां से प्रोसेस शुरू हो जाएगा.

वेबसाइट पर पहुंचते ही सजेशन का ऑप्शन है, जहां लोग अपने मर्जी का नाम दे सकते हैं. इसके अलावा कुछ पहले से तय नाम भी दिखाई गए हैं, जिनपर आप अपना वोट दे सकते हैं. ऑप्शन में अलग-अलग थीम दी गई हैं, जिनमें ब्रेवहार्ट्स, किंगपिन, ब्रेव, रॉयल समेत कई तरह के ऑप्शन दिए गए हैं.
IPL ke इतिहास mein pehli baar, team ka naam rakhenge आप। 🎉👏🏼
— Official Lucknow IPL Team (@TeamLucknowIPL) January 4, 2022
Visit https://t.co/e8Rl5sZMCC and let the game begin. ☺️#NaamBanaoNaamKamao #TeamLucknow #LucknowIPLTeam #IPL2022 #IPL pic.twitter.com/pcLU6SWZmF
गौरतलब है कि लखनऊ टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है, जिसे RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है. लखनऊ टीम ने जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर को मुख्य कोच बनाया है, जबकि गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया गया है.