IPL 2022: टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के बाद एक बार फिर सारा ध्यान भारतीय क्रिकेट पर आ गया है. कुछ दिनों बाद ही आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है और अगले साल के आईपीएल की तैयारी शुरू हो रही हैं. इस बार दो नई टीमें साथ जुड़ी हैं, जो अगले सीजन में उतरेंगी. इन्हीं टीमों से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है.
क्रिकबज़ की खबर के मुताबिक, आईपीएल में इस बार जुड़ी लखनऊ की टीम ने गैरी कर्स्टन को कोच पद के लिए अप्रोच किया है. गैरी के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा से भी संपर्क किया गया है. लखनऊ टीम द्वारा कोच पद और सलाहकार के तौर पर दोनों को अप्रोच किया गया है.
बता दें कि साल 2011 में जब भारतीय टीम ने 50 ओवर का वर्ल्डकप जीता था, तब गैरी कर्स्टन ही टीम इंडिया के कोच थे. जबकि आशीष नेहरा उस स्क्वॉड के सदस्य थे, हालांकि चोट के कारण वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे.
गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. वह साउथ अफ्रीका की टीम के भी कोच रहे हैं. गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के साथ साल 2008 से 2011 तक जुड़े थे.
लखनऊ है आईपीएल की सबसे महंगी टीम
हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स में लगातार ये इनपुट आ रहे हैं. बता दें कि लखनऊ की टीम आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई है. संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को हाल ही में 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था.
लखनऊ के अलावा इस बार अहमदाबाद की टीम भी आईपीएल में जुड़ी हैं. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि इसी साल के दिसंबर में मेगा ऑक्शन हो सकता है. क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन है और कई बड़े खिलाड़ी, स्टार ऑक्शन में जाएंगे. ऐसे में कई टीमें दोबारा अपना कोर ग्रुप खड़ा करने पर ध्यान दे रही हैं.