न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सिफर्ट के लिए बीते कुछ दिन मुश्किल भरे रहे हैं. सिफर्ट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि वह अब ठीक हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड की धरती पर कदम रखा. सिफर्ट जब कोरोना से जूझ रहे थे तो वैसे किस स्थिति से गुजर रहे थे, इसे याद करते हुए वह भावुक हो गए.
26 साल के टिम सिफर्ट ने कहा, 'दुनिया थम-सी गई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करना है और यही सबसे डराने वाली चीज थी. हम बुरी चीजों के बारे में सुन रहे थे और मुझे लग रहा था कि मेरे साथ भी वैसा ना हो जाए.' टीम सिफर्ट ने ये बातें न्यूजीलैंड की स्थानीय मीडिया से ऑनलाइन बात करते हुए कही. वह हालात को समझाने के दौरान भावुक हो गए.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सिफर्ट चेन्नई में आइसोलेशन में थे. उनके साथी खिलाड़ी अपने-अपने देश की ओर रवाना हो चुके थे. सिफर्ट जब इस महमारी की चपेट में आए थे तब भारत में हालात बेहद खराब थे. हर रोज 3 से 4 लाख नए मामले सामने आ रहे थे और हजारों लोगों की मौत हो रही थी. अस्पतालों में बेड की कमी थी और ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत थी. सिफर्ट ये सब देखकर डर हुए थे.
What gets Tim Seifert through days in quarantine? 🥘
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 25, 2021
He’ll fill you in as he counts down to his MIQ release mid next week 👍#CricketNation #Cricket pic.twitter.com/QO9BK7U1bf
उन्होंने कहा, 'ऑक्सीजन की भारी कमी थी और कौन इन हालात से गुजरेगा ये किसी को नहीं पता था. हालांकि धीरे-धीरे हालात सुधरे. चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी और केकेआर के सीईओ ने मेरी बहुत मदद की. उन्होंने चीजों का आसान किया.' बता दें कि जिस वक्त सिफर्ट कोरोना से जूझ रहे थे उस दौरान हसी को भी कोरोना हुआ था.
सिफर्ट ने कहा कि केकेआर के चार खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हुए थे. इसमें उनके अलावा संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा थे. केकेआर की टीम का हिस्सा रहे सिफर्ट को आईपीएल-14 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सिफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 35 टी20आई और 3 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.