युवराज सिंह का क्रिकेट भविष्य पिछले कुछ वर्षों से चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इस क्रिकेटर ने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि समय आ गया है तो वह सबसे पहले संन्यास ले लेंगे. राष्ट्रीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज पिछले कुछ समय में आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने रविवार को नए सत्र का शानदार आगाज किया. उन्होंने 53 रनों की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की 37 रनों से हार के बाद युवराज ने कहा, ‘जब समय आएगा तो मैं सबसे पहले संन्यास लूंगा.’
"I'll play till the time I enjoy playing cricket." - @YUVSTRONG12 reveals having consulted former teammate and @mipaltan mentor @sachin_rt on playing as long as the spirit & desire remains! #VIVOIPL pic.twitter.com/Y7KtUZnA1c
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2019
इस 37 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘पिछले दो साल मेरे लिए उतार चढ़ाव भरे रहे और मैं फैसला नहीं कर पाया कि मुझे क्या करना है.’
युवराज ने हालांकि कहा कि जब उन्होंने आत्मविश्लेषण किया, तो पाया कि वह अब भी खेल का लुत्फ उठा रहे हैं जैसा कि वह अंडर 16 क्रिकेटर के रूप में करते थे और राष्ट्रीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे.
.@YUVSTRONG12 rolled back the years in a stroke-filled 53 (35) on his @mipaltan debut 🙌
Watch the key highlights again - https://t.co/ZRQjEQlaeP #VIVOIPL #MIvDC pic.twitter.com/aCWm9Y3vIZ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2019
विश्व टी-20 2007 और 2011 विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे युवराज ने हालांकि स्वीकार किया कि कभी-कभी वह खेलना जारी रखने को लेकर अनिश्चित हो जाते हैं.