चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को पता है कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन वह सुनिश्चित नहीं हैं कि यह पूर्व भारतीय कप्तान इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं. इस तरह के संकेत हैं कि इंग्लैंड में विश्व कप धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा, लेकिन सीएसके के कोच फ्लेमिंग चाहते हैं कि वह कम से कम और एक साल खेलें. फ्लेमिंग से जब यह पूछा गया कि उन्हें धोनी के कब तक खेलते रहने की उम्मीद है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता.’
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर उम्मीद कर रहा था कि वह विश्व कप में खेलेंगे. वह इसके बाद क्या करना चाहते हैं, उसे लेकर मैं सुनिश्चित नहीं हूं. हमने इस बारे में बात नहीं की. अधिकांश बातें इसे लेकर हुईं कि वह विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं. पिछले 12 महीने में उन्होंने इसका शानदार तरीके से जवाब दिया है.’
ऋषभ पंत ने पहले ही मैच में प्रभाव छोड़ा और बाएं हाथ के इस प्रतिभावान बल्लेबाज के लिए टीम ने रणनीति बनाई होगी, लेकिन ध्यान सिर्फ उन पर ही नहीं रहेगा.
The current feeling of homesickness, sorry, den-sickness! But #ParasakthiExpress' smile says he's looking forward to running in the Delhi maidaan! 😋🦁💛 #WhistlePodu pic.twitter.com/bWC3CHmbgW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2019
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पूर्व फ्लेमिंग ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में आपको इतने सारे खिलाड़ियों का सम्मान करना होता है और वह उनमें से एक है. टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं और आपको सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप अत्यधिक योजना नहीं बनाओ.’
हरभजन सिंह ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की और फ्लेमिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज होने के कारण स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.