अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की किफायती गेंदबाजी की बदौलत IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के सामने मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी थी. हालांकि मैच को जीतने में हैदराबाद के भी पसीने छूट गए और एक गेंद रहते टीम को जीत मिल सकी.
इस मैच में स्पिनर राशिद खान सबसे किफायती रहे जिन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट झटका. मैच में राशिद ने 18 डॉट गेंद फेंककर आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन आफ द मैच' चुना गया. राशिद ने 4 ओवरों में 18 डॉट बॉल फेंककर आईपीएल इतिहास में किसी स्पिनर की ओर से सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंके जाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन 2 बार और अमित मिश्रा ने भी 2 बार 18 डॉट बॉल फेंकी थीं.
राशिद के गेंदबाजी की तारीफ करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उन्हें चैंपियन बॉलर तक बता दिया. भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राशिद खान में कितना आत्मविश्वास है, यह एक चैंपियन बॉलर है.' राशिद ने भी तारीफ के लिए हरभजन का शुक्रिया अदा किया है.
How good is this guy @rashidkhan_19 Top quality,Skills,confidence, A Champion bowler I would say.. what do u say @ShaneWarne ?
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 12, 2018
हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट पर महान गेंदबाज शेन वॉर्न से भी प्रतिक्रिया मांगी. इसपर वॉर्न ने भी जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, 'IPL में खेल रहे सभी अलग-अलग लेग स्पिनर्स को गेंदबादी करते देखना शानदार है.'
I’m loving all the different leg spinners playing in the #IPL, so many good ones ! Enjoy watching them all bowl....#spintowin https://t.co/p8WCnPQuFw
— Shane Warne (@ShaneWarne) April 13, 2018
सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड
हाल ही में राशिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के फाइनल मुकाबले में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा किया. इसी के साथ ही राशिद ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2016 में पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर यह कीर्तिमान बनाया था.