दिल्ली के क्रिकेटर गौतम गंभीर इस बार फिर IPL में अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. टीम के सीईओ हेमंत दुआ का मानना है कि गौतम गंभीर जहां से ताल्लुकात रखते हैं वहां उनकी वापसी हुई है और वह चाहते हैं कि वह इस फ्रेंचाइजी के लिये IPL का खिताब जीतकर अपना अधूरा काम पूरा करें.
गंभीर 2008-10 तक डेयरडेविल्स के खिलाड़ी थे, वह कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ 7 साल बिताने के बाद अब फिर दिल्ली की टीम की अगुवाई करेंगे. केकेआर ने गंभीर की अगुवाई में दो खिताब जीते थे.
सीईओ दुआ ने कहा, ‘हम गौतम को वापस लेने के इच्छुक थे क्योंकि फ्रेंचाइजी के साथ उनका काम अधूरा (आईपीएल ट्रॉफी जीतना) छूटा है. पिछले आईपीएल में वह डेविड वॉर्नर के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इससे भी बढ़कर वह अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं.’दुआ को खुशी है कि टीम गठन के मामले में नवनियुक्त मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और गंभीर की सोच एक जैसी है.
टीम के सीईओ दुआ ने स्वीकार किया कि केकेआर ने जब गंभीर के लिये राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का उपयोग नहीं करने का फैसला किया तो उन्हें टीम से जोड़ना मुश्किल नहीं था. उन्होंने कहा, ‘भारत से तीन संभावित कप्तान थे रविचंद्रन अश्विन, अंजिक्य रहाणे और गौतम गंभीर, पांच फ्रेंचाइजी के पास कप्तान थे और ऐसे में हमारे पास कुछ ही विकल्प थे. जब किंग्स इलेवन ने अश्विन को लिया तो फिर यह तय हो गया कि हमें गौतम को लेना है.’
होप्स से दिल्ली को उम्मीदें
आईपीएल के इस सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने पुष्टि की कि होप्स को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. इसके अलावा असम और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर शुभादीप घोष क्षेत्ररक्षण कोच की भूमिका निभाएंगे. ये दोनों अब आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाले स्टाफ से जुड़ेंगे.