scorecardresearch
 

IPL: धोनी बोले- दो साल बाद लौटना और जीतना अच्छा लग रहा है

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, 'दो साल बाद यहां लौटकर और जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है. दर्शक इस तरह के मैच के हकदार थे. हर किसी के जज्बात होते हैं लेकिन डगआउट में हमें उस समय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा रखना होता है.'

Advertisement
X
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिनेश कार्तिक
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिनेश कार्तिक

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 11 का चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच था. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद कहा, 'दो साल बाद एमए. चिदंबरम स्टेडियम पर लौटना और जीतना अच्छा लग रहा है.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, 'दो साल बाद यहां लौटकर और जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है. दर्शक इस तरह के मैच के हकदार थे. हर किसी के जज्बात होते हैं लेकिन डगआउट में हमें उस समय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा रखना होता है.'

यह भी पढ़ें: चेन्नई की जीत के साथ बना अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Advertisement

धोनी ने कहा, 'सकारात्मक ऊर्जा से मदद मिलती है. मेरी भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और इसीलिए हमारे पास ड्रेसिंग रूम होता है. मैं ड्रेसिंग रूम में अपने जज्बात जाहिर करता हूं, डगआउट में नहीं.' उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए यह खराब दिन था, लेकिन दर्शकों को पूरा मजा आया.

उन्होंने कहा, 'जब आप मैदान पर महंगे साबित होते हैं तो कमेंटेटर बहुत कुछ कहते हैं. सैम की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा. हमारे गेंदबाजों ने रन दिए और कोलकाता के गेंदबाजों ने भी. दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए खराब दिन था, लेकिन दर्शकों ने पूरा मजा लिया.'

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि 202 रन बनाकर भी हारना खराब लगा. उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है. कुछ मैच हारते हैं, कुछ जीतते हैं. हमें गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा.'

Advertisement
Advertisement