पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) को हार्ट अटैक आया है. सोमवार को इंजमाम उल हक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद उनकी Angioplasty की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजमाम उल हक की हालत अभी स्थिर है और डॉक्टर्स उनपर पूरी निगरानी रखे हुए हैं. इंजमाम को पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द हो रहा था, जिसके बाद टेस्ट करवाया गया.
टेस्ट में ही इस बात का खुलासा हुआ कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसी के बाद इंजमाम उल हक की सर्जरी की गई. मशहूर ह्र्दय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्बास काजिम ने उनकी एंजियोप्लास्टी की.
पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने इंजमाम उल हक को लेकर ट्वीट किया है और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. एक परिजन ने कहा, ‘इंजमाम अब बेहतर हैं और जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.’
Prayers for the quick recovery of our legend and pride of Pakistan Syed Inzamam ul Haq. May Allah SWT give you complete shifa. @Inzamam08 #InzamamUlHaq
— Mohammad Rizwan (@iMRizwanPak) September 28, 2021
आपको बता दें कि 51 साल के इंजमाम उल हक की गिनती पाकिस्तान के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर्स में होती है. इंजमाम के नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंजमाम उल हक ने कुल 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11701 रन बनाए हैं.
जबकि टेस्ट मैच में भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और 120 टेस्ट मैच में 8830 रन बनाए हैं. इंजमाम उल हक लंबे वक्त तक पाकिस्तान के कप्तान रहे, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया. भारत में भी इंजमाम उल हक काफी सुर्खियों में रहे हैं.
इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे. उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. उन्हें 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिए कहा.