scorecardresearch
 

PAK बल्लेबाजों पर भड़के इंजमाम, बोले- शॉट खेलने से डरते हैं हमारे खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रक्षात्मक रवैए के लिए अपने बल्लेबाजों की आलोचना की है.

Advertisement
X
England vs Pakistan (Getty)
England vs Pakistan (Getty)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रक्षात्मक रवैए के लिए अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि वे शॉट्स खेलने से डरते हैं. इंजमाम ने कहा कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा.

उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘पाकिस्तानी बल्लेबाज शॉट्स खेलने से डरते हैं. ज्यादातर विकेटों को देखें तो उनके बल्ले पैर के पीछे थे. जब आप गेंद का सामना करते हैं तो बल्ला पैर के आगे होना चाहिए. रक्षात्मक रवैए के कारण ही वे स्लिप में कैच देकर आउट हो रहे थे.’

दूसरे दिन भी बारिश का 'खेल', रिजवान के अर्धशतक से PAK का स्कोर 223/9

दूसरे दिन स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 60 बनाकर खेल रहे थे. 8वां टेस्ट खेल रहे रिजवान का यह दूसरा अर्धशतक है.

Advertisement

इंजमाम ने कहा, ‘मैं बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन से आक्रामक क्रिकेट खेलने का अनुरोध करूंगा, ताकि इंग्लैंड को हराया जा सके. वरना हम बारिश की मेहरबानी का इंतजार ही करते रहेंगे.’ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट हारकर पाकिस्तान 0-1 से पिछड़ गया है.

Advertisement
Advertisement