scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में विराट, रैना, पंड्या, मिश्रा की वापसी, अश्विन, जडेजा, शमी बाहर

टीम में टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, अक्षर पटेल, सुरेश रैना, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, मनदीप सिंह, उमेश यादव, अमित मिश्रा और रिषि धवन को शामिल किया गया है.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड से पहले दो टेस्ट जीतकर ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बन चुकी है टीम इंडिया
न्यूजीलैंड से पहले दो टेस्ट जीतकर ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बन चुकी है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. कप्तानी की कमान धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है.

टीम में टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, अक्षर पटेल, सुरेश रैना, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, मनदीप सिंह, उमेश यादव, अमित मिश्रा और रिषि धवन को शामिल किया गया है.

टीम में हरफनमौला हार्दिक पंड्या और लेग स्पिनर अमित मिश्रा की टीम में वापसी हुई है. साथ ही जिम्ब्बावे दौरे पर जडेजा, अश्विन और शमी को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है. इन तीनों क्रिकेटरों को आराम दिया गया है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में टीम में शामिल आठ खिलाड़ियों को पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. ओपनर लोकेश राहुल चोटिल हैं. जबकि अंबाती रायडु, फैज फजल, यजुवेंद्र चाहल, बरिंदर सरन, जयदेव उनदकट, करुण नायर और धवल कुलकर्णी को टीम में जगह नहीं दी गई है. साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए गुरकीरत सिंह मान को भी टीम में नहीं चुना गया.

Advertisement
भारत दौरे पर आई कीवी टीम को अभी इंदौर में एक और टेस्ट मैच खेलना बचा है जबकि वनडे मैचों की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. सीरीज में पांच वनडे मैच खेले जाने हैं. सभी मैच डेनाइट खेले जाएंगे जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे.

वनडे कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला वनडेः 16 अक्टूबर, धर्मशाला

दूसरा वनडेः 20 अक्टूबर, दिल्ली

तीसरा वनडेः 23 अक्टूबर, मोहाली

चौथा वनडेः 26 अक्टूबर, रांची

पांचवां वनडेः 29 अक्टूबर, विशाखापत्तनम

Advertisement
Advertisement