scorecardresearch
 

India W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टीम के दौरे में हुआ बदलाव, अब एक ही शहर में होंगे सारे मुकाबले

कोरोना के बायो-बबल और आइसोलेशन संबंधी नियमों के पालन में न्यूजीलैंड को सबसे सख्त माना गया है. ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए विश्व कप से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के सभी मुकाबले अब एक ही मैदान पर खेले जाएंगे.

Advertisement
X
India Women's Cricket Team (Getty)
India Women's Cricket Team (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच सीरीज
  • अब सारे मुकाबले एक ही मैदान में खेले जाएंगे

न्यूजीलैंड में मार्च में खेले जाने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले बेहतर तैयारियों के मद्देनजर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलेगी. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अब सारे मुकाबले एक ही मैदान में खेले जाएंगे. नए शेड्यूल के हिसाब से अब सभी मुकाबले क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल में ही खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. 

कोरोना से रोकथाम संबंधी नियमों के पालन में न्यूजीलैंड को सबसे सख्त माना गया है. ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए विश्व कप से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले की सीरीज के सभी मुकाबले अब एक ही मैदान पर खेले जाएंगे. इसके पहले सीरीज की 9 फरवरी से शुरुआत नेपियर के मैक्लेन पार्क में टी-20 मुकाबले से होनी थी.

इसके दो दिन बाद 11 फरवरी को इसी मैदान पर पहला वनडे खेला जाना था. जिसके बाद 14 फरवरी और 16 फरवरी को तीसरा वनडे मुकाबला नेल्सन में खेला जाना था. और सीरीज के आखिरी दो मुकाबले क्वींसटाउन में खेले जाने थे. 

नए शेड्यू के हिसाब से यह सभी मुकाबले क्वींसटाउन में ही खेले जाने हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी कार्यक्रम बदला है. अब 17 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले क्राइस्टचर्च में ही खेले जाएंगे. नीदरलैंड्स के खिलाफ 1 टी-20 और 1 वनडे मुकाबले को माउंट माउंगानुई होस्ट करेगा और दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले की मेजबानी हैमिल्टन करेगा. इसके पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला वनडे डुनेडिन में खेला जाना था. 

Advertisement

सभी मुकाबलों की तारीखों को पहले जैसा रखा गया है, सिर्फ कोरोना के मद्देनजर टीमों की यात्रा को कम करने के लिए सिर्फ होस्ट शहरों में परिवर्तन किया गया है. न्यूजीलैंड को मार्च में महिला विश्व कप भी होस्ट करना है. 

 

Advertisement
Advertisement