scorecardresearch
 

BBL 2022: फाइनल के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने की तैयारी में डिविलियर्स, रखी ये शर्त

बिग बैश लीग का फाइनल 28 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाना है. इस फाइनल को लेकर किए गए डैन क्रिस्चियन के एक मजेदार ट्वीट पर एबी डिविलियर्स ने जवाब देते हुए फाइनल में खेलने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement
X
Ab de velliers (Getty)
Ab de velliers (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एबी डिविलियर्स का डैन क्रिश्चियन को मजेदार जवाब
  • बिग बैश फाइनल में खेलने के लिए रखी एक शर्त

सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने बिग बैश लीग (BBL) के चैलेंजर मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ आखिरी गेंद में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग के फाइनल में भी जगह बना ली है.

बिग बैश लीग का फाइनल 28 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाना है. इस फाइनल को लेकर किए गए डैन क्रिश्चियन के एक मजेदार ट्वीट पर एबी डिविलियर्स ने जवाब देते हुए फाइनल में खेलने की इच्छा जाहिर की है.

सिडनी के जीत चैलेंजर मुकाबले में जीत दर्ज करने के बावजूद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. चैलेंजर मुकाबले में सिडनी को अपने असिस्टेंट कोच जै लैंटन को मैदान पर उतारना पड़ा था. दरअसल, यह टीम इस वक्त कोरोना संक्रमण से जूझ रही है.

खिलाड़ियों की कमी को लेकर सिडनी सिक्सर्स के सदस्य डैन क्रिस्चियन ने एक मजेदार ट्वीट किया. दरअसल उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेलबर्न में हमारी टीम को बिग बैश फाइनल खेलने के लिए कुछ खिलाड़ियों की जरूरत है, मेलबर्न में जो भी है उसके लिए यह एक मौका है. अभ्यास सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा, मैच के बाद सभी को फ्री बियर. टेस्ट क्रिकेटर्स को मौका नहीं मिलेगा.'

Advertisement

ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन के इस ट्वीट के जवाब में एबी डिविलियर्स  ने लिखा, 'मैं तैयार हूं, अगर आप मुझे मेरे 4 ओवर फेंकने का पूरा भरोसा दें.'

एबी डिविलियर्स कुछ समय पहले ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. सिडनी सिक्सर्स के 3 खिलाड़ी जोश फिलिप, माइकी एडवर्ड्स और जैक एडवर्ड्स कोरोना संक्रमित हैं. इसके अलावा कप्तान एम. हेनरिक्स, डैनियल ह्यूजेस, स्टीव ओकीफ और जॉर्डन सिल्क की फिटनेस पर भी सवाल हैं. ऐसे में सिडनी सिक्सर्स के पास बड़े मुकाबले से पहले एक मुश्किल खड़ी हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement