महिला क्रिकेट की सचिन कही जाने वाली टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने अपने रिकॉर्डों की लिस्ट में इजाफा कर लिया है. वह महिला वन-डे क्रिकेट इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.
पांच हजार रन बनाने वाली सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर
मिताली ने ये मुकाम न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वन-डे मैच में 81 रनों की नाबाद पारी के दौरान हासिल किया. मिताली ने अब तक 157 मैचों की 144 पारियों में 48.82 की शानदार औसत और 5 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 5029 रना बनाए हैं. इस लिस्ट में मिताली से आगे इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी सीएम एडवर्ड्स हैं जिन्होंने 185 मैचों की 174 पारियों में 38.49 के औसत से, 9 शतकों और 45 अर्धशतकों के साथ 5812 रन बनाए हैं.
वन-डे में सबसे ज्यादा नॉट-आउट का रिकॉर्ड
यही नहीं मिताली के नाम महिला वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉट-आउट रहने का रिकॉर्ड भी है. मिताली के बाद इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बेलिंडा क्लार्क तथा के एल रोल्टन हैं जो कि क्रमश: 2005 तथा 2009 में ही रिटायर हो चुकी हैं. इन दोनों के बाद इस लिस्ट में दो नाम और हैं इंग्लैंड की एससी टेलर तथा वेस्टइंडीज की डीए हॉकली, लेकिन ये भी क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं.
जल्द ही नंबर वन होने की उम्मीद
जिसका मतलब है कि मिताली की बादशाहत लंबी चलने वाली है, और वैसे भी मिताली और एडवर्ड्स के बीच लगभग 800 रनों का ही फासला है और हम उम्मीद करते हैं कि मिताली जल्द ही वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हो जाएंगी.