scorecardresearch
 

India Test Captain, Rohit Sharma: रोहित के समर्थन में उतरे विराट कोहली के कोच, बोले- वह टेस्ट टीम को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे

पूर्व कप्तान विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे रोहित शर्मा के नाम का समर्थन किया है और उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि रोहित टेस्ट टीम को नई उंचाइयों पर ले जाएंगे.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Getty)
Rohit Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित के समर्थन में विराट कोहली के कोच
  • बोले- रोहित ही हैं कप्तानी के दावेदार

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. विराट के इस फैसले के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश है. विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस रेस में सबसे आगे चल रहे रोहित शर्मा के नाम का समर्थन किया है और उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि रोहित टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज घर में श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेलनी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट, बोर्ड और सेलेक्टर्स के पास अभी थोड़ा समय है जिसमें वह सभी नामों पर विचार कर सके. 

रोहित के समर्थन में विराट के कोच

हाल ही में वनडे और टी-20 कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा के साथ ओपनर केएल राहुल का नाम भी इस रेस में आगे चल रहा है. विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस पद के लिए रोहित शर्मा के अलावा कोई और भी उम्मीदवार है. क्योंकि उनके अलावा ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं हैं जिसकी जगह टेस्ट टीम में पक्की हो. मुझे लगता है कि वह बेहतर उम्मीदवार होंगे और उन्होंने भारतीय टीम के लिए जब भी मौका मिला है शानदार तरीके से कप्तानी की है, साथ ही वह एक सफल IPL कप्तान भी हैं.' 

Advertisement

कोच राजकुमार शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन पर भी अपनी बीत रखी. राजकुमार शर्मा ने कहा, 'हर कप्तान की अपनी एक पसंद होती, अगर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की पसंद एक ही रहती है और दोनों एक तरह की टीम चाहते हैं सेलेक्टर्स को भी उनकी बात माननी चाहिए.' वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. 

भारतीय टेस्ट कप्तानी की रेस में रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत, और जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. जल्दी ही बोर्ड और सेलेक्टर्स मिलकर टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान की घोषणा करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement