scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction, Unsold Players: पहले दिन ऑक्शन में नहीं बिके ये खिलाड़ी, रैना समेत कई चौंकाने वाले नाम

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन जारी है. सभी टीमें अपने लिए बेहतर खिलाड़ी चुनने की कोशिश में जुटी हुई हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसे चौंकाने वाले नाम भी हैं जिनपर अभी तक किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन खिलाड़ियों पर नहीं लगी बोली
  • सुरेश रैना को भी किसी ने नहीं खरीदा

इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा हो रही है वहीं कुछ बेहतरीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. इन सभी खिलाड़ियों के पास दोबारा बिडिंग शामिल होने का भी मौका होगा. इस लिस्ट में सुरेश रैना, और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल है.

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

इस मेगा ऑक्शन में अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ही साबित हुए हैं. कोलकाता ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. अय्यर के अलावा कई और खिलाड़ी हैं जिन पर सभी टीमों ने बड़ा दांव खेला है. हर्षल पटेल(10.75 करो़ रुपए), देवदत्त पडिकल (7.75 करोड़ रुपए) जैसे युवा खिलाड़ियों को भी बेहतर डील मिली है. 

अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट

1. डेविड मिलर (बल्लेबाज) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
2. सुरेश रैना (बल्लेबाज) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
3. स्टीव स्मिथ (बल्लेबाज) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
4. शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
5. मोहम्मद नबी (ऑलराउंडर)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
6. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
7. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)  - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
8. सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर)  - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
9. उमेश यादव (तेज गेंदबाज) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
10. आदिल रशीद (स्पिनर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
11. मुजीब जादरान (स्पिनर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
12. इमरान ताहिर (स्पिनर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस-  2 करोड़ रुपए
13. एडम जंपा- (स्पिनर)  अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
14. अमित मिश्रा (स्पिनर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए
15. रजत पाटीदार (बल्लेबाज) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
16. अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
17. सी. हरी निशांत (बल्लेबाज) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
18. मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस-  20 लाख रुपए
19. विष्णु विनोद (विकेटकीपर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
20. विष्णु सोलंकी (विकेटकीपर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
21. एन. जगदीशन (विकेटकीपर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
22. एम. सिद्धार्थ (स्पिनर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
23. संदीप लमिच्छाने (स्पिनर) - अनसोल्ड, बेस प्राइस- 40 लाख रुपए

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement