scorecardresearch
 

IPL-12: आज अपने घर में ऋषभ पंत करेंगे धोनी का मुकाबला

नए नाम के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
X
Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी चुनौती देने के लिए उतरेगी. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. नए नाम के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. लीग के पिछले सस्करणों में ज्यादातर निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली को काफी समय बाद विजयी शुरुआत मिली है. टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर 37 रनों से करारी मात दी थी.

दिल्ली को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई से सतर्क रहना होगा, जिसने लीग के उद्घाटन मैच और अपने पहले मुकाबले में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में मात्र 27 गेंदों पर सात चौके और सात छक्के की मदद से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अश्विन ने 7 साल पहले भी की थी मांकड़िंग, तब सचिन ने पलटा था फैसला

पंत को हरभजन, रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा, जिन्होंने पिछले मैच में बेंगलुरु को 70 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी. गेंदबाजी में टीम को एक बार फिर ईशांत शर्मा और कैगिसो रबाडा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 2-2 विकेट निकाले थे.

टीम :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

चेन्नई सुपर किंग्स : अंबति रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

Advertisement
Advertisement