scorecardresearch
 

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में हुई फेल

विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया. मुरली विजय और केएल राहुल की जोड़ी एक बार फिर नाकाम साबित हुई.

Advertisement
X
केएल राहुल और मुरली विजय
केएल राहुल और मुरली विजय

विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया. मुरली विजय और केएल राहुल की जोड़ी एक बार फिर नाकाम साबित हुई. दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. सलामी जोड़ी की नाकामी का खामियाजा भारतीय टीम को उठाना पड़ रहा है.

फेल हुई टीम इंडिया की सलामी जोड़ी
दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी फेल रही. पहली पारी में विजय और राहुल की जोड़ी ने सिर्फ छह रन ही जोड़ सकी थी. मुरली विजय (20) और केएल राहुल (0) के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे थे. जिसकी वजह से भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई थी.

दूसरी पारी में फेल हुई ओपनिंग जोड़ी
उम्मीद थी कि पहली पारी की नाकामी इस बार नहीं दोहराए जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे और सिर्फ 16 रन ही जोड़ सके. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वो अबतक उम्मीदों की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए हैं. राहुल का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए खड़ी कर रहा है. वहीं मुरली विजय को अच्छी पारियां खेलनी होगी. तभी टीम इंडिया सीरीज जीत सकती है.

Advertisement
Advertisement