टीम इंडिया के हेडकोच अनिल कुंबले आज अपना 46वां जन्मदिन माना रहे हैं. कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 बंगलुरु में हुआ था. अपने क्रिकेटिंग करियर में अनिल कुंबले ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसकी बराबरी कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. दुनिया भर के खिलाड़ी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
1990 में कुंबले ने भारतीय क्रिकेट में कदम रखा
अनिल कुंबले ने साल 1990 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और देखते ही देखते वो दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार हो गए. देश हो या फिर विदेश कुंबले की गेंदबाजी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा. कुंबले की शानदार गेंदबाजी की बदलौत टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को शिकस्त दी.
कुंबले ने झटके हैं 600 विकेट
अनिल कुंबले ने 1992 में नेशनल विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वो दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक इनिंग में 10 बल्लेबाजों को आउट किया. कुंबले ने चार फरवरी 999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फीरोजशाह कोटला मैदान पर ये कारनामा किया था. 10 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले के नाम हुआ करता था. लेकिन टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज में आर अश्विन ने महज 9 मैचों में 50 विकेट लेकर उनके इस रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा 1996 के वर्ल्ड कप में कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने 18.73 की औसत से 15 विकेट झटके थे.
In life don't be a Dumbo,
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 17, 2016
Be like JUMBO.
Kumble doesn't do any Jumle.
K-U-M-B-L-E is very HUMBLE.
Happy Birthday @anilkumble1074 ji pic.twitter.com/Q5RSvYhF1y
Many happy returns of the day anilbhai..have a great year...@anilkumble1074
— parthiv patel (@parthiv9) October 17, 2016
विवादों से दूर रहे हैं कुंबले
अनिल कुंबले अपने क्रिकेटिंग करियर में विवादों से पूरी तरह दूर रहे हैं. उन्होंने देश के लिए 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने. इसके अलावा कुंबले ने 271 वनडे मुकाबलों में 337 विकेट अपने नाम किए.
बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा चुके हैं कुंबले
जम्बो ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहली शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने बेहतरीन 110 रन बनाए थे. कुंबले को शतक बनाने में 118 टेस्ट लगे. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
कोच के रोल में हिट हैं कुंबले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनिल कुंबले अपनी नई टीम के कोच के तौर पर खेल रहे हैं और उनकी देखरेख टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन भी कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया को ऊचाईंयो तक पहुंचाते रहेंगें.