scorecardresearch
 

India Women Squad Announcement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें पूरा स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाईं. चयनकर्ताओं ने टीम में नए चेहरे के रूप में बायें हाथ की 'अनकैप्ड' तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी को शामिल किया है.

Advertisement
X
India Women Team
India Women Team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस घरेलू सीरीज में हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. हालांकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाईं.

पूजा ने रायपुर में महिला टी20 चैलेंजर में भारत-सी टीम की अगुवाई की थी. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सचिव जय शाह द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 'वह चोट के कारण बाहर हुई और उनके नाम विचार नहीं किया गया.' चयनकर्ताओं ने नए चेहरे के रूप में बाएं हाथ की 'अनकैप्ड' तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी को शामिल किया है.

अंजलि सरवनी को पहली बार मौका

आंध्र प्रदेश की रहने वाली 25 साल की बाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज अंजलि ने इस महीने के शुरू में महिला चैलेंजर में पूनम यादव की अगुआई वाली भारत ए के लिए अपनी कसी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. अंजलि ने भारत डी के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपने तीन ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट से टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफल रही थीं. उन्होंने कुल मिलाकर चार मैचों में तीन विकेट झटके थे.

Advertisement

देविका वैद्य की भी वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज से महाराष्ट्र की बाएं हाथ की आल राउंडर देविका वैद्य भी चार से ज्यादा साल बाद टीम में वापसी करेंगी. 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण करने वाली देविका ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था.

भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और हरलीन देओल.

9 दिसंबर को खेला जाएगा पहला मैच

भारत पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नौ और 11 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगा. इसके बाद 14, 17 और 20 दिसंबर को होने वाले बचे हुए तीन मुकाबले सीसीआई में आयोजित होंगे. यह सीरीज 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों का हिस्सा है.


 

Advertisement
Advertisement