scorecardresearch
 

IND vs WI: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, आखिरी गेंद पर चौके से मैच हुआ टाई

वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और उनके बल्लेबाज शाई होप ने उस गेंद पर चौका जड़कर मैच टाई कर दिया.

Advertisement
X
India vs West Indies 2nd ODI Live cricket score (फोटो- PTI)
India vs West Indies 2nd ODI Live cricket score (फोटो- PTI)

वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और उनके बल्लेबाज शाई होप ने उस गेंद पर चौका जड़कर मैच टाई कर दिया. इस तरह विशाखापत्तनम वनडे में भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 321 रन बनाए और मैच टाई हो गया. विराट कोहली की कप्तानी में भारत का यह पहला टाई मैच है.

मैच टाई करने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज थे शाई होप जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 134 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमेयर ने 94 रनों की पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए.

Advertisement

स्कोरबोर्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपने तीन विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे. कीरोन पॉवेल (18), चंद्रपॉल हेमराज (32) और मार्लन सैमुअल्स (13) पवेलियन लौट लिए थे. सैमुअल्स और हेमराज को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया तो वहीं पॉवेल, मोहम्मद शमी की गेंद पर विंडीज के पहले विकेट के रूप में आउट हुए.

यहां से होप और हेटमेयर ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए और तेजी से रन बनाते रहे. दोनों ने चौथे विकेट लिए 143 रनों की साझेदारी की. हेटमायेर शतक के करीब थे, लेकिन उनके आक्रामक अंदाज ने ही उन्हें शतक से दूर कर दिया. युजवेंद्र चहल की गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर कोहली के हाथों में जा समाई. हेटमेयर का विकेट 221 के कुल स्कोर पर गिरा.

यहां लगा कि विंडीज मैच पर से पकड़ खो देगी, लेकिन होप ने उसकी उम्मीदों को जिंदा रखा. दूसरे छोर से उन्हें हालांकि साथ नहीं मिला और वह अकेल लड़ते रहे. रोवमैन पॉवेल (18), कप्तान जेसन होल्डर (12) और एश्ले नर्स (5) पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन होप टिके हुए थे जो मैच को आखिरी ओवर में ले गए. हालांकि मैच का परिणाम टाई रहा जो वेस्टइंडीज के लिए इस सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए आत्मविश्वास हासिल करने का काम करेगा. भारत के कप्तान विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला.

Advertisement

विराट के 37वें वनडे शतक से भारत ने बनाए 321 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों का टारगेट दिया. कप्तान कोहली ने वनडे करियर का 37वां शतक लगाते हुए 129 गेंदों की पारी में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 157 रन बनाए. कोहली के अलावा अंबति रायडू ने 73 रनों की पारी खेली. रायडू ने 80 गेंदों की पारी में आठ चौके मारे. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की. विंडीज के लिए एश्ले नर्स और ओबेद मैक्कॉय ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. कीमर रोच और मार्लन सैमुअल्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

कोहली का 37वां वनडे शतक

कोहली ने वनडे करियर का 37वां शतक दिया है. बतौर भारतीय कप्तान कोहली के करियर का ये 15वां शतक है. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग के नाम 22 वनडे शतक हैं.

कोहली ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने हमवतन और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वनडे में कोहली के रनों की संख्या अब 10,076 हो गई है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर न सिर्फ सचिन को पीछे छोड़ा, बल्कि सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.

वनडे में सबसे तेज 10000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली -  205 पारी

सचिन तेंदुलकर -  259 पारी

सौरव गांगुली -  263 पारी

रिकी पोंटिंग -  266 पारी

जैक कैलिस - 272  पारी

महेंद्र सिंह धोनी - 273 पारी

कोहली ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड

विराट ने भारत की धरती पर सबसे तेज 4000 वनडे रन पूरे करने का कारनामा किया है. कोहली ने भारत में खेलते हुए महज 78 पारियों में अपने वनडे करियर के चार हजार रनों के आंकड़े को छुआ. किसी एक देश में सबसे कम पारियों में चार हजार रन पूरे करने की बात करें, तो विराट ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 91 पारियों में चार हजार रन पूरे किए थे.  

किसी एक देश में सबसे कम पारियों 4000 वनडे रन

78 पारियों में, विराट कोहली (भारत में)

Advertisement

91 पारियों में, एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका में)

92 पारियों में, सचिन तेंदुलकर (भारत में)

विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में अपनी जोरदार पारी की बदौलत सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन ने 39 पारियों में 1573 रन बनाए थे. विराट ने महज 29 पारियों में सचिन के इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1574 रन, विराट कोहली, * 29 पारियां

1573 रन, सचिन तेंदुलकर, 39 पारियां

1348 रन, राहुल द्रविड़, 38 पारियां

1142 रन, सौरव गांगुली, 27 पारियां

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट्स

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ही ओवर में रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. रोहित को कीमर रोच ने शिमरोन हेटमेयर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दे दिया. रोहित 4 रन बनाकर आउट हुए. नौवें ओवर में शिखर धवन के रूप में भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया. धवन को एश्ले नर्स ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन लौटा दिया. धवन 29 रन बनाकर आउट हुए. भारत को तीसरा झटका अंबति रायडू के रूप में लगा. वह 73 रन बनाकर एश्ले नर्स की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. जबकि चौथे विकेट के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी (20) ओबेद मैक्कॉय की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत (17) 248 के कुल स्कोर पर मार्लन सैमुएल्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए. रवींद्र जडेजा ने 13 रनों का योगदान दिया. वह 307 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

Advertisement

भारत ने टॉस जीतकर ली पहले बैटिंग

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज की टीम को गेंदबाजी दी. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में भी एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज ओशाने थोमस की जगह ओबेद मैक्कॉय को डेब्यू का मौका मिला है.

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीरोन पॉवेल, एश्ले नर्स, रोवमैन पॉवेल, कीमर रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओबेद मैक्कॉय.

Advertisement
Advertisement