scorecardresearch
 

IND vs SL 2009: जब राजकोट में आया था 'सहवाग' तूफान, उड़ गई थी श्रीलंकाई टीम

साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में बेहद रोमांचक मैच खेला गया था. उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार पारी खेली थी.

Advertisement
X
सहवाग और सचिन (AFP)
सहवाग और सचिन (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकोट में भारत-SL मैच में हुई थी रनों की बरसात
  • सहवाग-दिलशान ने जड़े थे शानदार शतक

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (SCA) में खेला जाना है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल भारत 1-2 से पीछे है. ऐसे ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. राजकोट के मैदान की बात करें, तो इस ग्राउंड पर कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं.

इसी कड़ी में 15 दिसंबर 2009 को राजकोट में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ मुकाबला आज भी फैन्स के जेहन में है. उस मुकाबले में दोनों टीमों ने 400 से ज्यादा का स्कोर (कुल 825 रन) बनाया था. लेकिन हाइवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम की जीत (3 रनों से) ही हुई थी. भारत की ओर से सहवाग और श्रीलंका के  लिए दिलशान ने शतक लगाया था.

भारत की रही थी शानदार शुरुआत

उस मैच में श्रीलंकाई कप्‍तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय ओपनर्स सचिन तेंदुलकर कर वीरेंद्र सहवाग ने 19.3 ओवरों में 153 रनों की तूफानी साझेदारी कर डाली. सचिन तेंदुलकर 63 गेंदों में 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से 69 रन बनाकर दिलहारा फर्नांडो की गेंद पर बोल्‍ड होकर पवेलियन लौटे.

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने बनाए 146 रन

सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए और उन्होंने  सहवाग के साथ मिलकर गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर स्‍कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया. सहवाग आखिरकार चनाका वेलेगेदरा की गेंद पर पवेलियन लौटे.

dhoni

सहवाग ने 102 गेंदों में 19 चौके और 6 छक्‍के की मदद से 146 रन बनाए. वहीं धोनी ने 53 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 72 रनों का योगदान दिया. इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवरों में सात विकेट पर 414 रन बनाने में कामयाब रही. भारतीय पारी के दौरान 12 छक्‍के और 43 चौके लगे.

दिलशान का शतकीय प्रहार

जब श्रीलंकाई 415 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरा तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि मेहमान टीम टारगेट के करीब पहुंच जाएगी. लेकिन तिलकरत्ने दिलशान कुछ ठान कर आए थे. दिलशान ने पहले उपुल थरंगा के साथ पहले विकेट के लिए 24 ओवरों में 188 रनों की साझेदारी की. फिर कप्तान कुमार संगकारा के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़ डाले. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज संगकारा ने केवल 43 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 90 रन बनाए.

Advertisement

ind

संगकारा के आउट होने के बाद कुछ देर बाद दिलशान भी आउट हो गए. दिलशान ने 124 गेंदों पर 160 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 20 चौके और तीन छक्के शामिल थे. इसके बाद टी. कदंबी (24) और एंजेलो मैथ्‍यूज (38) ने छठे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर मुकाबले को मेहमान टीम के करीब ला दिया. लेकिन टीम इंडिया आखिरी ओवर्स में वापसी करने में सफल रही, जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 411 रन ही  बना सकी.


 

Advertisement
Advertisement