India vs Sri lanka 1st Test: इंडिया और श्रीलंका के बीच मोहाली में होने वाला दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच रोमांचक रहने वाला है. यह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा. ऐसे में भारतीय टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी. जबकि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट रहेगा.
साथ ही श्रीलंकाई टीम भारतीय जमीन पर अपना पहला टेस्ट जीतकर इतिहास रचने की फिराक में है. श्रीलंकन टीम ने अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. ऐसे में यह टीम यहां पहला टेस्ट जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
पिच और मौसम रिपोर्ट
पंजाब में इन दिनों बसंती मौसम छाया हुआ है. इसी बीच मोहाली में यह टेस्ट खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का हाल बताया है. उन्होंने कहा कि मोहाली की पिच परंपरागत ही रहने वाली है. यानी जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाएगी.
बंसती मौसम होने के चलते मोहाली में मैच के दौरान सुबह-सुबह ठंड रहेगी, लेकिन दोपहर में गर्मी पड़ने लगेगी. मैच के पांचों दिन आसमान में बादल रहने और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
🚨 𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗙𝗲𝗮𝘁𝘂𝗿𝗲 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 🚨
— BCCI (@BCCI) March 3, 2022
We get up, close and personal with @imVkohli as he is all set to play his 1⃣0⃣0⃣th Test tomorrow at Mohali. 👏 👏 #TeamIndia | #VK100 | #INDvSL | @Paytm
Watch the full interview 🎥 🔽https://t.co/IwTW6nZ1ds pic.twitter.com/p6F7ltviCW
मोहाली टेस्ट के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल/हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव/ कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/ उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंकाई टीम: दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निशांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, दिनेश चांडीमल/ चरिथ असलंका, निरोशन दिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयविक्रमा/ विश्वा फ़र्नांडो और लाहिरू कुमारा.