scorecardresearch
 

India Vs South Africa, Omicron: टेस्ट सीरीज पर ओमिक्रॉन का साया, अफ्रीका में घरेलू टूर्नामेंट टला, पहले मैच में नहीं आएंगे दर्शक

क्रिकेट साउथ अफ्रीका को अपने घरेलू टूर्नामेंट को टालना पड़ा है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को इस बात का ऐलान किया कि चार दिन की फ्रेंचाइज़ सीरीज़ को अभी टाल दिया गया है, ये फैसला कोरोना संकट के चलते लिया गया है. 

Advertisement
X
India Vs South Africa
India Vs South Africa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज पर ओमिक्रॉन का संकट
  • साउथ अफ्रीका ने घरेलू टूर्नामेंट को टाला

India Vs South Africa, Omicron: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका में मौजूद है और 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटी है. लेकिन टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले ही चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका में फैला कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का असर बढ़ता जा रहा है. 

हाल ये है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका को अपने घरेलू टूर्नामेंट को टालना पड़ा है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को इस बात का ऐलान किया कि चार दिन की फ्रेंचाइज़ सीरीज़ को अभी टाल दिया गया है, ये फैसला कोरोना संकट के चलते लिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, ये सभी मैच 16-19 दिसंबर, 19-22 दिसंबर के बीच खेले जा रहे थे. क्योंकि ये मैच कोविड बायो-बबल से बाहर हो रहे थे, ऐसे में तमाम कठिनाइयों को देखते हुए इन्हें टालने का फैसला लिया गया. 

पहले टेस्ट में फैंस की एंट्री नहीं!

खैर, इससे इतर चिंता की बात ये भी है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की एंट्री भी बैन हो गई है. सेंचुरियन के वांडर्स स्टेडियम द्वारा दर्शकों को बताया गया है कि अभी तक टिकट बिक्री शुरू नहीं की गई है, ऐसे में किसी भी झांसे में ना आएं. 

साउथ अफ्रीका में कोरोना के एमिक्रॉन वैरिएंट का जो असर फैला है, उसके चलते ये फैसला लिया गया है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा. 

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में ही है और लगातार प्रैक्टिस कर रही है. कोच राहुल द्रविड़, कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार पसीना बहा रही है. 26 दिसंबर से टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच है. कुल तीन टेस्ट मैच की सीरीज ऐतिहासिक हो सकती है, क्योंकि अभी तक भारत ने यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन इस बार टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement