India Vs South Africa Series: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. दौरे का आगाज रविवार (10 दिसंबर) से होगा. इस दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा.
मगर इससे पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के लिए एक धांसू खबर सामने आ रही है. उसके लिए भारतीय टीम का यह दौरा आर्थिक रूप से काफी अहम होने वाला है. साउथ अफ्रीकी बोर्ड को इस सीरीज के सभी 8 मुकाबलों से बम्पर फायदा होना है.
तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान
भारतीय टीम का यह साउथ अफ्रीका दौरा करीब 29 दिनों का रहने वाला है. इस दौरे से क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इतनी कमाई होगी कि वह अपना घाटा भर देगा और इसके बाद भी पैसा बच जाएगा.
टी20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कमान संभालेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर को टी20 के साथ होगी और 3 से 7 जनवरी तक टेस्ट के रूप में दौरा समाप्त होगा.
साउथ अफ्रीका को होगा इतना फायदा
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के दौरे से क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड (CSA) की तिजोरी में 68.7 मिलियन डॉलर (करीब 573 करोड़ रुपये) आने की संभावना है. इससे उसका पूरा घाटा खत्म हो जाएगा.
CSA ने बताया कि उसे पिछले 3 साल के दौरान कुल 28.5 मिलियन डॉलर (करीब 237.70 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ था. ऐसे में भारतीय टीम के दौरे से न केवल घाटा पूरा होगा, बल्कि आने वाले सालों के लिए पर्याप्त पैसा भी होगा.
बीसीसीआई है सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. पिछले महीने BCCI की नेटवर्थ करीब 18 हजार करोड़ रुपये रही थी. नेटवर्थ के मामले में साउथ अफ्रीकी बोर्ड छठे नंबर पर है. उसकी नेटवर्थ 47 मिलियन डॉलर की है. बता दें कि भारतीय टीम के दौरे के बगैर साउथ अफ्रीका के लिए भविष्य में टिके रहना बेहद मुश्किल होगा.
भारत का साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
टी20 इंटरनेशनल सीरीज
10 दिसंबर - पहला टी20, डरबन
12 दिसंबर - दूसरा टी20, ग्केबरा
14 दिसंबर - तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग
वनडे सीरीज
17 दिसंबर - पहला वनडे, जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर - दूसरा वनडे, ग्केबरा
21 दिसंबर - तीसरा वनडे, पार्ल
टेस्ट सीरीज
26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट, सेंचुरियन
03-07 जनवरी - दूसरा टेस्ट, केपटाउन