scorecardresearch
 

INDvsSA: दक्षि‍ण अफ्रीका ने बनाए 72 ओवरों में महज 72 रन

भारत और द. अफ्रीका के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Advertisement
X
हाशिम अमला
हाशिम अमला

Day-4 Stumps
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. प्रोटियाज को जीत के लिए अभी 409 रन और बनाने हैं. पूरी टेस्ट सीरीज में पहली बार अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टिककर खेलने का जज्बा दिखाया है. खेल खत्म होने तक कप्तान हाशिम अमला 207 गेंदों पर 23 जबकि एबी डिविलियर्स 91 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दोनों विकेट लिए. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 276-5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए रहाणे ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि कप्तान कोहली ने भी 88 रनों का योगदान दिया.

SA 50
हाशिम अमला ने शिखर धवन की गेंद पर चौका जमाकर द. अफ्रीका के पचास रन पूरे किए. 53 ओवरों के बाद 50 रन के पार पहुंची द. अफ्रीकी टीम.

Advertisement

2nd Wicket
रविचंद्रन अश्विन ने द. अफ्रीकी ओपनर टेम्बा बवुमा को बोल्ड कर उनकी 117 गेंदों की लंबी पारी को खत्म किया. 49 के कुल स्कोर पर लगा द. अफ्रीका को दूसरा झटका.

Amla
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर आए द. अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला ने अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए बवुमा के साथ मिला बिना किसी और नुकसान के बीस से भी ज्यादा ओवर निकाल दिए हैं. अमला की विकेट पर टिकने की इच्छाशक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना खाता खोलने के लिए 46 गेंदें खेल डाली.

1st Wicket
रविचंद्रन अश्विन ने डीन एल्गर को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर द. अफ्रीका को पहला झटका दिया. सिर्फ पांच रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए एल्गर.

Rahane 100
अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में भी शतक लगा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर घोषित कर दी. पहली पारी के बढ़त के आधार पर द. अफ्रीका को जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य मिला है. रहाणे ने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए.

दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने भी 88 रनों का योगदान दिया. साहा 23 रनों पर नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. रहाणे एक टेस्ट की दोनों पारियो में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को 126 रनों पर समेट दिया था.

Advertisement

5th Wicket
चौथे दिन एबॉट की एक बेहद नीची रहती गेंद पर पगबाधा होकर पैवेलियन लौटे कप्तान विराट कोहली. 211 के कुल स्कोर पर गिरा भारत का पांचवां विकेट.

IND 200
रहाणे ने एबॉट की गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया

Day-3 Stumps
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बैटिंग के दम पर अपनी बढ़त को 400 केे पार पहुंचा दिया था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए थे. खेल खत्म होने तक रहाणे 52 जबकि कोहली 83 रनों पर खेल रहे थे. द. अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्कल ने तीन जबकि इमरान ताहिर ने एक विकेट लिया.

Advertisement
Advertisement