India Vs South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज (14 दिसंबर) को खेला जाएगा. सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा. इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. जाहिर है चयनकर्ताओं की नजरें अगले साल इस प्रारूप के वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा.
गक्बेरहा में दूसरे टी20 में टीम ने गंवाया और अब सीरीज बचाने के लिए उसे अब उम्दा प्रदर्शन करना होगा. टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार टी20 मैच खेलने हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं.
कप्तान सूर्या के बॉलर रन लुटाते नजर आए
दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज लय के लिए जूझते नजर आए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रमश: 15.50 और 11.33 रन प्रति ओवर की दर से लुटाए. निजी कारणों से सीरीज से बाहर दीपक चाहर की कमी भी टीम को खली.
जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था. लेकिन दोनों अभी तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और दबाव के क्षणों में जूझते दिखे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 4-1 से जीत के बावजूद गेंदबाजी में कमियां नजर आईं. अर्शदीप ने बेंगलुरू में पांचवें टी20 में बेहतरीन आखिरी ओवर डाला, लेकिन उसके अलावा उन्होंने बाकी चार मैचों में 10.68 की औसत से रन दिए और उन्हें 4 ही विकेट मिले.
#TeamIndia have arrived in Johannesburg for the 3rd and final T20I. #SAvIND pic.twitter.com/4aabOX0tVN
— BCCI (@BCCI) December 13, 2023
मुकेश ने गति बढ़ाई, पर रन नहीं रोक पाए
मुकेश ने रफ्तार बढाई है, लेकिन रनगति पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों में उन्होंने 9.12 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए और 4 विकेट निकाले.एक साल और चार महीने बाद टी20 मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा भी प्रभावित नहीं कर सके.
भारत को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों पिछले मैच में अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर सके और खाता खोले बिना रवाना हो गए.
सूर्या और रिंकू को फिर दिखाना होगा दम
रिंकू सिंह ने इस प्रारूप में पहला अर्धशतक बनाया और वह आखिरी मैच में भी फिनिशर की भूमिका में चमकने के लिए तैयार हैं..कप्तान सूर्यकुमार ने भी एक और शतक जमाया और उनकी नजरें बल्ले तथा कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज भारत की झोली में डालने पर लगी होंगी.
जोहानिसबर्ग में हालांकि भारत ने तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 में आंकड़े 3-1 से उसके पक्ष में हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी सीरीज का तीसरा मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्हें टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स.