भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का बल्लेबाजी में कोई जोड़ नहीं है. दुनिया के अधिकतर मैदानों में विराट ने अपने बल्ले का दम दिखाया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में भी उनसे उनके पुरानी लय में वापसी और अपने 71वें शतक के इंतजार को खत्म करने की उम्मीद रहेगी. हालांकि, विराट की हालिया टेस्ट फॉर्म काफी खराब रही है. कई बार अच्छी शुरुआत के बाद भी उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया है.
जोहानिसबर्ग के वॉन्डर्स स्टेडियम में विराट कोहली का बल्लेबाजी रिकॉर्ड काफी शानदार है. इस मैदान पर वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट ने इस मैदान पर खेले 2 टेस्ट मुकाबलों की 4 पारियों में 77.50 की औसत से 310 रन बनाए हैं.
विराट के इस वॉन्डर्स में 1 सेंचुरी और 2 हाफ-सेंचुरी भी शामिल है. विराट ने 2013 में इस मैदान पर शतक जड़ा था. भारत के लिए इस मैदान पर रन बनाने के मामले में विराट नंबर 1 हैं. विराट के बाद कोच राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं.
जोहानिसबर्ग में विराट कोहली
मैच : 2
पारी : 4
रन : 310
औसत : 77.50
शतक : 1
कोच द्रविड़ भी किसी से कम नहीं...
मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने इस मैदान पर 2 टेस्ट की 4 पारियों में 65.50 की औसत से 1 सेंचुरी और 1 हाफ-सेंचुरी के साथ 262 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही इस मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत 2006 में दर्ज की थी. इसके बाद 2018 में विराट की कप्तानी में भी भारत ने इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता. कोहली और द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा (229) और सचिन तेंदुलकर (214) का नंबर आता है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में निकला था. कोहली उसके बाद इस फॉर्मेट में लगातार फेल रहे हैं. विराट का औसत भी गिरकर 50.34 पर आ गया है. अगर विराट बाकी बचे दोनों टेस्ट में फेल रहते हैं तो उनका बल्लेबाजी औसत 50 से भी नीचे आ जाएगा.
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कालिस के नाम है, कालिस ने इस मैदान पर 18 टेस्ट की 31 पारियों में 39.58 की औसत से 1148 रन बनाए हैं. भारतीय टीम इस मैदान पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 5 टेस्ट में 2 में जीत और 3 ड्रॉ मुकाबले खेले हैं.
सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया से जोहनिसबर्ग का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बरकरार रखने की उम्मीद होगी. भारत दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत से सिर्फ 1 कदम दूर है. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से शुरु होगा.