Ravi Shastri: साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया भर में लोग नए साल के जश्न में सराबोर है.. नए साल के मौके पर राजनेता, फिल्मी हस्तियों से लेकर दिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बधाई संदेश भेज रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खास अंदाज में फैंस को बधाई दी है.
रवि शास्त्री ने फिल्म 83 के प्रीमियर नाइट की वीडियो शेयर की है, जिसमें वह रणबीर सिंह के साथ 'हम बने तुम बने एक दूजे के लिए' गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में 1983 वर्ल्ड कप टीम में उनके टीममेट बलविंदर सिंह संधू भी दिखाई दे रहे हैं.
रवि शास्त्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, '2022 में आना ऐसा होना चाहिए. डांस टिप्स के लिए रणवीर सिंह का शुक्रिया. 2022 आप सभी के लिए शानदार, स्वस्थ्य और प्रेरणादायक साल हो.'
फिल्म 83 पिछले साल दिसंबर महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप पर में भारतीय टीम के संपूर्ण प्रदर्शन पर बनी हुई है. रणवीर सिंह इस सिनेमा में कपिल देव के लीड रोल में हैं. वहीं रणवीर की वाइफ दीपिका पादुकोण रोमी भाटिया (कपिल देव की वाइफ) के किरदार में हैं.
रवि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे. इस दौरान उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था. इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया. फिर 2017 में भारतीय टीम की चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया था.
हालिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय अभियान की समाप्ति के साथ ही बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था. रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर लगातार दो बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. इसके अलावा उनकी कोचिंग में टीम इंडिया इंडिया ने कई यादगार सफलताएं हासिल कीं. हालांकि शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया एक बार भी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई, जिसे लेकर काफी सवाल उठाए गए थे.