scorecardresearch
 

IND vs SA 2nd ODI: मोहम्मद सिराज ने खोया आपा, चौका खाने के बाद अंपायर से जा भिड़े, Video

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी सुर्खियों में रहे. मोहम्मद सिराज ने बाई का चौका जाने के बाद अपना आपा खो दिया और वह अंपायर से उलझ बैठे. सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकये का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेले जाने वाले मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा. वैसे इस मुकाबले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सुर्खियों में रहे. सिराज ने एक मौके पर अपना आपा खो दिया और वह अंपायर से भी उलझते दिखे.

48वें ओवर में हुआ यह वाकया

यह पूरा वाकया पारी के 48वें ओवर में हुआ. उस ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज बीट हो गए जिसके बाद विकेटकीपर संजू सैमसन ने सिराज की ओर गेंद फेंकी. इसके बाद सिराज ने मिलर को रन आउट करने के उद्देश्य से गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया. गेंद स्टंप्स पर लगने से चूक गई और बाउंड्री के बाहर चली गई, जिसके बाद अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका को बाई के रूप में चार रन दिए. सिराज अंपायर के इस फैसले से खफा दिखे और उन्होंने अंपायर से बहस की.

क्लिक करें- श्रेयस अय्यर का शतक... ईशान किशन का धमाल, दूसरे वनडे में ऐसे मिली टीम इंडिया को जीत

इस बहस में श्रेयस अय्यर भी शामिल हो गए क्योंकि मैदानी अंपायर अपने फैसले पर कायम थे. उधर इस वाकये को लेकर घटना के बाद ऑन एयर कमेंटेटरों ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अगर गेंद स्टंप्स से टकराती तो फील्डर्स रनआउट की अपील करते क्योंकि मिलर अपनी क्रीज के बाहर खड़े थे. सोशल मीडिया पर पूरे वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

मोहम्मद सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 12 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है. वनडे  इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 30.68 के एवरेज से 16 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं.

सिराज ने चटकाए तीन विकेट

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

श्रेयस-ईशान की बेहतरीन बैटिंग

जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर ही टारगेट को हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने 93 रनों का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की अद्भुत पार्टनरशिप की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement