टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री का कहना है कि किसी भी दौरे के लिए जब टीम चुनी जाए, तो उसमें कप्तान और कोच की भी बात सुनी जानी चाहिए. रवि शास्त्री का ये बयान तब आया है, जब हाल ही में सेलेक्टर्स द्वारा विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था.
स्टार स्पोर्ट्स के शो में रवि शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि कप्तान और कोच की बात टीम सेलेक्शन में सुना जाना काफी जरूरी है. अगर कोच के पास अनुभव है, तो उसका भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रवि शास्त्री ने टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले जब 2019 के क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए टीम का सेलेक्शन हुआ था, तब उसमें तीन विकेटकीपर्स को चुना गया था जिसपर रवि शास्त्री ने सवाल खड़े किए थे.
तब वर्ल्डकप की टीम के लिए रवि शास्त्री ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आया कि तीन विकेटकीपर क्यों लिए गए हैं, तब अंबाति रायडू या श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता था. लेकिन मैंने कभी भी सेलेक्टर्स के काम में दखल नहीं दिया.
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले जब टीम का ऐलान हुआ था, तब सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला किया था. विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान हैं, जबकि रोहित शर्मा वनडे, टी-20 टीम के कप्तान हैं. विराट कोहली ने खुद ही टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी.