एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम. (Getty) Ind vs Pak Asia Cup 2023 Super Four live score India Pakistan match Updates, Highlights, Commentary: 357 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम 32 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. टीम के दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे.
पाकिस्तान टीम के लिए फखर जमां ने 27 रन बनाए. जबकि आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रन ही बना सके. भारतीय टीम के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
एशिया कप की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे. केएल राहुल ने अपना छठा और विराट कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया. राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत हासिल की है. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 32 ओवरों में 128/8 रन के स्कोर पर सिमट गई. पाकिस्तान के आखिरी दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं आए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. भारत की पाकिस्तान पर वनडे इतिहास में ये सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले उसकी पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत 2008 में मीरपुर में आई थी. तब उसने पाकिस्तान को 140 रनों से हराया था.
Largest margin of victory for 🇮🇳 against Pakistan in men's ODIs ✅
— ICC (@ICC) September 11, 2023
A terrific result for India 👏#AsiaCup2023 | #PAKvIND | https://t.co/lVQWhUIzlk pic.twitter.com/V7XGWldfyt
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
228 रनों से हराया - कोलंबो वनडे - 11 सितंबर 2023
140 रनों से हराया - मीरपुर वनडे - 10 जून 2008
124 रनों से हराया - बर्मिंघम वनडे - 4 जून 201
पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर चुका है. कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. इफ्तिखार ने 35 गेंदों पर 23 बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर्स की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 119 रन है.
Kuldeep Yadav is on 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
Picks up his fourth wicket as Iftikhar Ahmed is caught and bowled for 23 runs.
Live - https://t.co/Jao6lKkWs5…… #INDvPAK pic.twitter.com/wgmT5nj6p2
कुलदीप यादव को तीसरी सफलता मिल चुकी है. कुलदीप ने शादाब खान को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करा दिया. शादाब 10 गेंदों पर 6 रन बना सके. पाकिस्तान का स्कोर 27.4 ओवरों में छह विकेट पर 110 रन है. पाकिस्तान पूरे 50 ओवर्स खेल पाता है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.
भारतीय टीम ने श्रीलंका को पांचवां झटका दिया है. आगा सलमान चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. सलमान ने 32 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 96 रन है. इफ्तिखार अहमद और शादाब खान क्रीज पर हैं.
पाकिस्तानी टीम को चौथा झटका लग चुका है. फखर जमां को कुलदीप यादन ने बोल्ड कर दिया. फखर जमां ने 50 गेंदों पर 27 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 19.2 ओवरों में चार विकेट पर 77 रन है.
मोहम्मद रिजवान का बड़ा विकेट भारत को मिल गया है. रिजवान को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 47 रन है.
Shardul Thakur strikes in his first over as Mohammad Rizwan edges one to the keeper.
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
Departs for 2 runs.
Live - https://t.co/Jao6lKkWs5… #INDvPAK pic.twitter.com/amW3k8SGy1
ताजा अपडेट ये है कि खेल 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. मुकाबले में पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर्स खेलने का मौका मिलेगा, यदि आगे बारिश नहीं होती है.
खेल शुरू होने पर पाकिस्तान के लिए संशोधित टारगेट:
20 ओवर- 200
22 ओवर- 216
24 ओवर- 230
26 ओवर- 244
30 ओवर- 267
फिलहाल बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा है. खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 11 ओवरों में दो विकेट पर 44 रन है.
बाबर आजम पवेलियन लौट गए हैं. बाबर को हार्दिक पंड्या ने बोल्ड किया. बाबर इस इनस्विंगर पर पूरी तरह गच्चा खा गए और उनका मडिल स्टम्प उखड़ा गया. बाबर ने सिर्फ 10 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 10.4 ओवरों में दो विकेट पर 43 रन है. मोहम्मद रिजवान 0 और फखर जमां 14 रन पर खेल रहे हैं.
पाकिस्तानी टीम को पहला झटका लग चुका है. इमाम उल हक को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया है. बुमराह ने इमाम को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. इमाम ने 18 गेंदों पर 9 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 4.4 ओवरों में एक विकेट पर 17 रन है.
भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 357 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
A brilliant opening partnership between @ImRo45 & @ShubmanGill, followed by a stupendous 233* run partnership between @imVkohli & @klrahul as #TeamIndia post a total of 356/2 on the board.
Scorecard - https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/2eu66WTKqz
राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया. मैच में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली.
विराट कोहली और केएल राहुल ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए है. राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. वहीं विराट कोहली ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर अपने वनडे इंटरनेशनल का 47वां शतक लगाया. 48 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 330 रन है.
विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 55 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है, जिसमें चार चौके शामिल रहे. 38.3 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 239 रन है. केएल राहुल 67 और विराट कोहली 50 रन पर खेल रहे हैं.
केएल राहुल ने चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. राहुल ने 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 33.3 ओवरों में दो विकेट पर 209 रन है.
कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. भारत का स्कोर 28.2 ओवरों में दो विकेट पर 165 रन है.
रिजर्व डे में मैच शुरू हो चुका है. शादाब खान ने 25वें ओवर की बाकी पांच गेंदें फेंकी. वहीं 26वां ओवर नसीम शाह ने फेंका. भारत का स्कोर 26 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 152 रन है. विराट कोहली 20 और केएल राहुल 19 रन पर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल होने के चलते इस मुकाबले में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. हारिस रऊफ ने 5 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए और एक विकेट हासिल किया.
The #PAKvIND match will resume at 4:40 PM Local time.
— ICC (@ICC) September 11, 2023
No overs have been lost and India will resume their innings from 24.1 🏏#AsiaCup2023 | https://t.co/LwHjrkRTlj pic.twitter.com/ue8VsuLxDJ
ताजा अपडेट ये है कि भारतीय समयानुसार 4.40 बजे मैच शुरू होगा. भारत अपनी पारी में 24.1 ओवर्स से आगे खेलना शुरू करेगा. ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है. अगर बारिश नहीं हुई तोो दोनों टीमों को 50-50 ओवर्स खेलने का मौका मिलेगा.
Good news: Play to resume at 4:40 IST. No reduction in overs. #TeamIndia #INDvPAK #AsiaCup https://t.co/KHAQ9Va5uq
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
ताजा अपडेट यह है कि अंपयार्स भारतीय समयानुसार 4 बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे. फिलहाल बारिश भी नहीं हो रही है और मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके हैं.
Update: We will have an inspection at 4:20 PM IST. #TeamIndia #INDvPAK
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
क्लिक करें- बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल! पाकिस्तान से रद्द हुआ मैच तो एशिया कप से बाहर होगी टीम इंडिया?
बूंदाबांदी बंद हो गई है. कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर टहल रहे हैं. मैदान काफी सूखा दिख रहा है. रवींद्र जडेजा, मो. सिराज और बाबर आजम भी बाहर हैं. राहुल द्रविड़ पिच का जायजा ले रहे हैं.
मैदान अभी भी ढका हुआ है. भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के बाहर घूम रहे हैं और आपस में बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल खेल शुरू होना काफी मुश्किल दिख रहा है.
रिजर्व डे में तय समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रुक-रुक करके बारिश हो रही है. कभी कवर्स मैदान से हटाए जाते हैं. फिर बारिश आने पर कवर्स मैदान पर बिछा दिया जाता है. फिलहाल मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज कवर्स की संख्या गिनने में व्यस्त हैं.
Start of the reserve day for the #PAKvIND Super 4 match has been delayed.#AsiaCup2023 | https://t.co/LwHjrkRTlj pic.twitter.com/0mVSwGYfR4
— ICC (@ICC) September 11, 2023
थोड़ी उम्मीद बंधी है... कोलंबो में बारिश रुक गई है, हालांकि बादल छाए हुए हैं. मैदान पहले की तरह कवर्ड है.
Rain almost over - but still overcast I am afraid #IndvsPak #AsiaCup pic.twitter.com/nypjLhwDGI
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) September 11, 2023
बता दें कि इस मैच का नतीजा तभी निकल पाएगा, जब पाकिस्तानी पारी में 20 ओवर्स का खेल पूरा होगा. यहां से यदि भारत आगे बैटिंग नहीं कर पाती है और 20 ओवर का गेम कर दिया जाता है तो पाकिस्तान को 181 रनों का टारगेट मिलेगा.
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उत्साहजनक खबर नहीं है. कोलंबो में बारिश लगातार जारी है. रिजर्व डे पर खेल आगे बढ़ेगा या नहीं... यह कहना मुश्किल है. मैदान पूरी तरह कवर्ड है. मैच के समय पर शुरू होने की संभावना कम है.
कोलंबो में आज के लिए भी मौसम अपडेट कुछ अच्छा नहीं है. आज सवेरे भी मूसलाधार बारिश हुई थी. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन कभी भी मौसम बिगड़ सकता है. Accuweather के मुताबिक बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है. वहीं बादल छाए रहने की आशंका भी 95 प्रतिशत है. हवा की गति भी 41 km/h की रहेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
कोलंबो में सोमवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 99%
बादल छाए रहेंगे: 95%
हवा की गति रहेगी: 41 km/h
आज सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. कोहली ने कल आठ रन बनाए थे और वह आज इस स्कोर में काफी इजाफा करना चाहेंगे. दूसरे नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल के पास भी आलोचकों को जवाब देने का मौका है. केएल राहुल आज 17 रनों के स्कोर से आगे खेलेंगे. राहुल को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था.
Spreading joy 🙌
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
Shaheen Afridi delivers smiles to new dad Jasprit Bumrah 👶🏼🎁#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Nx04tdegjX
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान टीम: फखर जमां , इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.
कि बारिश के कारण मैच रिजर्व-डे में जाने से भारतीय टीम की टेंशन काफी बढ़ गई है. इसका कारण है कि अब टीम को लगातार 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलने होंगे. 11 सितंबर को पाकिस्तान से टला हुआ मैच पूरा करना है. यदि बारिश नहीं हुई तो इस मैच में भारतीय टीम को 25.5 ओवर बैटिंग करनी है. इसके बाद 50 ओवर की गेंदबाजी भी करनी है. इसके अगले ही दिन यानी 12 सितंबर को भारतीय टीम का एक मैच पहले से ही शेड्यूल है. एशिया कप 2023 के सुपर-2 में टीम इंडिया को अपना यह दूसरा मैच श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना है. यदि दोनों दिन बारिश नहीं हुई तो भारतीय टीम को 175.5 ओवर मैदान में रहना होगा.
आज रिजर्व डे में भी खेल का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यानी रिजर्व डे में अगर बारिश आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को मिनिमम 20 ओवर्स खेलने होंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे में जा चुका है. भारत ने कल (10 सितंबर) के दिन 24.1 ओवर की बल्लेबाजी की. आज (11 सितंबर) इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. यानी रिजर्व डे में भारत दो विकेट पर 147 रनों से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा.