scorecardresearch
 
Advertisement

IND Vs PAK Asia Cup 2023 LIVE Score: एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को 228 रनों से हराया

aajtak.in | कोलंबो | 11 सितंबर 2023, 11:14 PM IST

India vs Pakistan, Asia Cup 2023 Live Cricket Score: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपने पहला मैच में शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार शतक के बदौलत पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है.

एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम. (Getty) एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम. (Getty)

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
  • बारिश बाधित यह मैच भारत ने 228 रनों से जीता
  • कोलंबो मैच में भारत ने 357 रनों का लक्ष्य दिया
  • पाकिस्तान टीम 8 विकेट पर 128 रन बना सकी

Ind vs Pak Asia Cup 2023 Super Four live score India Pakistan match Updates, Highlights, Commentary: 357 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम 32 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. टीम के दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे.

पाकिस्तान टीम के लिए फखर जमां ने 27 रन बनाए. जबकि आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रन ही बना सके. भारतीय टीम के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

एश‍िया कप की फुल कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें

भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे. केएल राहुल ने अपना छठा और विराट कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया. राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई.

10:56 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की 228 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत हासिल की है. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 32 ओवरों में 128/8 रन के स्कोर पर सिमट गई. पाकिस्तान के आखिरी दो खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं आए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. भारत की पाकिस्तान पर वनडे इतिहास में ये सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले उसकी पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत 2008 में मीरपुर में आई थी. तब उसने पाकिस्तान को 140 रनों से हराया था.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
228 रनों से हराया - कोलंबो वनडे - 11 सितंबर 2023
140 रनों से हराया - मीरपुर वनडे - 10 जून 2008
124 रनों से हराया - बर्मिंघम वनडे   -  4 जून 201

10:48 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर चुका है. कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. इफ्तिखार ने 35 गेंदों पर 23 बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर्स की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 119 रन है.

10:38 PM (2 वर्ष पहले)

कुलदीप ने दिया एक और झटका

Posted by :- Anurag Jha

कुलदीप यादव को तीसरी सफलता मिल चुकी है. कुलदीप ने शादाब खान को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करा दिया. शादाब 10 गेंदों पर 6 रन बना सके. पाकिस्तान का स्कोर 27.4 ओवरों में छह विकेट पर 110 रन है. पाकिस्तान पूरे 50 ओवर्स खेल पाता है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.

10:26 PM (2 वर्ष पहले)

कुलदीप को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने श्रीलंका को पांचवां झटका दिया है. आगा सलमान चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. सलमान ने 32 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 96 रन है. इफ्तिखार अहमद और शादाब खान क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:02 PM (2 वर्ष पहले)

कुलदीप ने दिया तगड़ा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तानी टीम को चौथा झटका लग चुका है. फखर जमां को कुलदीप यादन ने बोल्ड कर दिया. फखर जमां ने 50 गेंदों पर 27 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 19.2 ओवरों में चार विकेट पर 77 रन है.

9:26 PM (2 वर्ष पहले)

रिजवान आउट

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद रिजवान का बड़ा विकेट भारत को मिल गया है. रिजवान को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 47 रन है.

9:13 PM (2 वर्ष पहले)

ये है ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

ताजा अपडेट ये है कि खेल 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. मुकाबले में पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर्स खेलने का मौका मिलेगा, यदि आगे बारिश नहीं होती है.

8:33 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को मिल सकता है ये टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

खेल शुरू होने पर पाकिस्तान के लिए संशोधित टारगेट:
20 ओवर- 200
22 ओवर- 216
24 ओवर- 230
26 ओवर- 244
30 ओवर- 267

8:12 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के चलते खेल रुका

Posted by :- Anurag Jha

फिलहाल बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा है. खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 11 ओवरों में दो विकेट पर 44 रन है.

Advertisement
8:06 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर आउट

Posted by :- Anurag Jha

बाबर आजम पवेलियन लौट गए हैं. बाबर को हार्दिक पंड्या ने बोल्ड किया. बाबर इस इनस्विंगर पर पूरी तरह गच्चा खा गए और उनका मडिल स्टम्प उखड़ा गया. बाबर ने सिर्फ 10 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 10.4 ओवरों में दो विकेट पर 43 रन है. मोहम्मद रिजवान 0 और फखर जमां 14 रन पर खेल रहे हैं.

7:35 PM (2 वर्ष पहले)

इमाम आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तानी टीम को पहला झटका लग चुका है. इमाम उल हक को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया है. बुमराह ने इमाम को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. इमाम ने 18 गेंदों पर 9 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 4.4 ओवरों में एक विकेट पर 17 रन है.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 357 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की.

राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया. मैच में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली.

6:29 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-राहुल का शतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली और केएल राहुल ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए है. राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. वहीं विराट कोहली ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर अपने वनडे इंटरनेशनल का 47वां शतक लगाया. 48 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 330 रन है.

5:46 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 55 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है, जिसमें चार चौके शामिल रहे. 38.3 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 239 रन है. केएल राहुल 67 और विराट कोहली 50 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
5:20 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल ने चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. राहुल ने 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 33.3 ओवरों में दो विकेट पर 209 रन है.

4:59 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली के 1000 रन

Posted by :- Anurag Jha

कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. भारत का स्कोर 28.2 ओवरों में दो विकेट पर 165 रन है.

4:48 PM (2 वर्ष पहले)

मैच फिर से शुरू

Posted by :- Anurag Jha

रिजर्व डे में मैच शुरू हो चुका है. शादाब खान ने 25वें ओवर की बाकी पांच गेंदें फेंकी. वहीं 26वां ओवर नसीम शाह ने फेंका. भारत का स्कोर 26 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 152 रन है. विराट कोहली 20 और केएल राहुल 19 रन पर खेल रहे हैं.

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को बड़ा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल होने के चलते इस मुकाबले में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. हारिस रऊफ ने 5 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए और एक विकेट हासिल किया.

4:25 PM (2 वर्ष पहले)

इतने बजे शुरू होगा मैच

Posted by :- Anurag Jha

ताजा अपडेट ये है कि भारतीय समयानुसार 4.40 बजे मैच शुरू होगा. भारत अपनी पारी में 24.1 ओवर्स से आगे खेलना शुरू करेगा. ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है. अगर बारिश नहीं हुई तोो दोनों टीमों को 50-50 ओवर्स खेलने का मौका मिलेगा.

 

Advertisement
4:17 PM (2 वर्ष पहले)

सामने आया ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

ताजा अपडेट यह है कि अंपयार्स भारतीय समयानुसार 4 बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे. फिलहाल बारिश भी नहीं हो रही है और मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके हैं.

4:13 PM (2 वर्ष पहले)
3:59 PM (2 वर्ष पहले)

बूंदाबांदी बंद हो गई है

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

बूंदाबांदी बंद हो गई है. कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर टहल रहे हैं. मैदान काफी सूखा दिख रहा है. रवींद्र जडेजा, मो. सिराज और बाबर आजम भी बाहर हैं. राहुल द्रविड़ पिच का जायजा ले रहे हैं.

3:35 PM (2 वर्ष पहले)

मैदान पर कवर्स अब भी बिछे

Posted by :- Anurag Jha

मैदान अभी भी ढका हुआ है. भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के बाहर घूम रहे हैं और आपस में बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल खेल शुरू होना काफी मुश्किल दिख रहा है.

3:14 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में देरी

Posted by :- Anurag Jha

रिजर्व डे में तय समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रुक-रुक करके बारिश हो रही है. कभी कवर्स मैदान से  हटाए जाते हैं. फिर बारिश आने पर कवर्स मैदान पर बिछा दिया जाता है. फिलहाल मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज कवर्स की संख्या गिनने में व्यस्त हैं.

Advertisement
2:43 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश रुकी... पर बादल अब भी मंडरा रहे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

थोड़ी उम्मीद बंधी है... कोलंबो में बारिश रुक गई है, हालांकि बादल छाए हुए हैं. मैदान पहले की तरह कवर्ड है. 

2:38 PM (2 वर्ष पहले)

नतीजा निकालने के लिए 20-20 ओवर्स जरूरी

Posted by :- Anurag Jha

बता दें कि इस मैच का नतीजा तभी निकल पाएगा, जब पाकिस्तानी पारी में 20 ओवर्स का खेल पूरा होगा. यहां से यदि भारत आगे बैटिंग नहीं कर पाती है और 20 ओवर का गेम कर दिया जाता है तो पाकिस्तान को 181 रनों का टारगेट मिलेगा.Rain

2:27 PM (2 वर्ष पहले)

कोलंबो में बारिश का 'खेल' जारी

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उत्साहजनक खबर नहीं है. कोलंबो में बारिश लगातार जारी है. रिजर्व डे पर खेल आगे बढ़ेगा या नहीं... यह कहना मुश्किल है. मैदान पूरी तरह कवर्ड है. मैच के समय पर शुरू होने की संभावना कम है.

12:37 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश डाल सकती है खलल

Posted by :- Anurag Jha

कोलंबो में आज के लिए भी मौसम अपडेट कुछ अच्छा नहीं है. आज सवेरे भी मूसलाधार बारिश हुई थी. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन कभी भी मौसम बिगड़ सकता है. Accuweather के मुताबिक बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है. वहीं बादल छाए रहने की आशंका भी 95 प्रतिशत है. हवा की गति भी 41 km/h की रहेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

कोलंबो में सोमवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 25 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 99%
बादल छाए रहेंगे: 95%
हवा की गति रहेगी: 41 km/h

12:30 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद

Posted by :- Anurag Jha

आज सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. कोहली ने कल आठ रन बनाए थे और वह आज इस स्कोर में काफी इजाफा करना चाहेंगे. दूसरे नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल के पास भी आलोचकों को जवाब देने का मौका है. केएल राहुल आज 17 रनों के स्कोर से आगे खेलेंगे. राहुल को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था.

Advertisement
12:26 PM (2 वर्ष पहले)

बुमराह के बेटे को मिला ये गिफ्ट

Posted by :- Anurag Jha
12:22 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में ये है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान टीम: फखर जमां , इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की बढ़ सकती है टेंशन

Posted by :- Anurag Jha

कि बारिश के कारण मैच रिजर्व-डे में जाने से भारतीय टीम की टेंशन काफी बढ़ गई है. इसका कारण है कि अब टीम को लगातार 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलने होंगे. 11 सितंबर को पाकिस्तान से टला हुआ मैच पूरा करना है. यदि बारिश नहीं हुई तो इस मैच में भारतीय टीम को 25.5 ओवर बैटिंग करनी है. इसके बाद 50 ओवर की गेंदबाजी भी करनी है. इसके अगले ही दिन यानी 12 सितंबर को भारतीय टीम का एक मैच पहले से ही शेड्यूल है. एशिया कप 2023 के सुपर-2 में टीम इंडिया को अपना यह दूसरा मैच श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना है. यदि दोनों दिन बारिश नहीं हुई तो भारतीय टीम को 175.5 ओवर मैदान में रहना होगा.

12:16 PM (2 वर्ष पहले)

आज बारिश हुई तो क्या होगा?

Posted by :- Anurag Jha

आज रिजर्व डे में भी खेल का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यानी रिजर्व डे में अगर बारिश आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को मिनिमम 20 ओवर्स खेलने होंगे.
 

12:12 PM (2 वर्ष पहले)

तीन बजे से फिर से शुरू होगा मैच

Posted by :- Anurag Jha

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे में जा चुका है. भारत ने कल (10 सितंबर) के दिन 24.1 ओवर की बल्लेबाजी की. आज (11 सितंबर) इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. यानी रिजर्व डे में भारत दो विकेट पर 147 रनों से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement