मेलबर्न में हुए रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की. विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया उन्हें क्यों बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है. आखिरी ओवर में भारत को 16 रनों की जरूरत थी, यहां टीम इंडिया ने 2 विकेट खोए लेकिन अंत में टीम इंडिया की जीत हुई और पाकिस्तान 4 विकेट से हार गया.
ये आखिरी ओवर क्रिकेट फैन्स हमेशा याद रखेंगे, क्योंकि इस ओवर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. भारत ने दो विकेट खो दिए, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अंपायर से बहस कर ली. लेकिन अंत में जीत टीम इंडिया की ही हुई. यह जीत ऐसी लग रही है जैसे टीम इंडिया ने आज ही वर्ल्ड कप जीत लिया हो.
स्कोरबोर्ड: पाकिस्तान- 159/8, भारत- 160/6
भारत-पाकिस्तान मैच का पूरी कवरेज यहां पढ़ें...
आखिरी ओवर का पूरा रोमांच पढ़ लीजिए...
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 बॉल में 16 रनों की जरूरत थी. इस वक्त क्रीज पर हार्दिक पंड्या और विराट कोहली पर थे, भारत की सारी उम्मीदें इन दोनों पर ही टिकी थीं और यहां से ही गेम पलटना शुरू हो गया.
19.1 ओवर: हार्दिक पंड्या आउट, मोहम्मद नवाज़ ने हार्दिक को बाबर आजम के हाथों कैच आउट करवाया.
19.2 ओवर: दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया.
19.3 ओवर: विराट कोहली ने दो रन लिए.
19.4 ओवर: इस बॉल पर ही खेल हुआ, विराट कोहली ने छक्का मारा. लेकिन ये नो-बॉल निकली, क्योंकि बॉलर ने बल्लेबाज की कमर से ऊपर तक बॉल फेंकी थी. ऐसे में अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाबर आजम यहां पर अंपायर से बहस करने लगे. अंपायर के बार-बार समझाने पर ही पाकिस्तानी टीम वापस फील्डिंग करने पहुंची.
The King has arrived! 🤩#BelieveInBlue & watch @imVkohli LIVE in action in the ICC Men's #T20WorldCup on Star Sports & Disney+Hotstar!#INDvPAK #GreatestRivalry #KingKohli pic.twitter.com/255rbjUkoP
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2022
19.4 ओवर: मोहम्मद नवाज ने यहां वाइड बॉल फेंकी, ऐसे में जो फ्री-हिट थी वह बरकरार रही.
19.4 ओवर: ये फ्री हिट थी और विराट कोहली बोल्ड हो गए. भारत ने यहां भागकर 3 रन ले लिए, इसके बाद भी पाकिस्तानी टीम ने अंपायर से बहस की. पाकिस्तानी टीम चाह रही थी कि इसे डेड बॉल घोषित किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
19.5 ओवर: भारत को यहां पर दो बॉल में दो रन चाहिए थे, दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे. लेकिन दिनेश कार्तिक यहां पर स्टम्प आउट हो गए. ऐसे में भारत को एक बॉल पर दो रन चाहिए थे.
19.6 ओवर: मोहम्मद नवाज़ ने एक और गलती की और वाइड बॉल फेंकी. भारत को जीत के लिए 1 बॉल में 1 रन चाहिए था.
19.6 ओवर: रविचंद्रन अश्विन ने एक रन लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
For his stunning match-winning knock, @imVkohli bags the Player of the Match award. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/mc9usehEuY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/xF7LfA4Od5
अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान ने यहां पर 159 रनों का स्कोर बनाया, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी बॉल पर जाकर हासिल किया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना पाए, इफ्तिखार अहमद ने 51 रनों की पारी खेली जबकि शान मसूद ने 52 रन बनाए और इन्हीं के दमपर पाकिस्तान 159 के स्कोर तक पहुंच पाया.
टीम इंडिया की बहुत ही खराब शुरुआत हुई थी, रोहित शर्मा और केएल राहुल फेल साबित हुए. लेकिन विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर कमाल कर दिया और फिर आखिर में टीम इंडिया 4 विकेट से जीत हासिल की. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने सुपर-12 स्टेज की शुरुआत पाकिस्तान को पीटकर की है.