भारतीय क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ईडन गार्डन्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाना है. ईडन गार्डन्स हमेशा से ही दर्शकों के उत्साह और जोश के लिए जाना जाता है. हालांकि, इस बार कोरोना की वजह से दर्शकों की संख्या कुछ कम रहेगी. सिर्फ यही नहीं खिलाड़ी भी कोरोना की वजह से बायो बबल के घेरे में रहेंगे और सुरक्षा के इंतजाम ऐसे किए गए हैं कि कोई भी दर्शक खिलाड़ियों के करीब न जा सके.
पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मुकाबले के लिए 70 फीसदी दर्शकों को आनों की मंजूरी दी है. इसके लिए लिए कुछ टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे और लगातार टिकट की मांग बढ़ रही है. इस बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ओर से कोरोना के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई है. दर्शकों के लिए सैनिटाइजर और मास्क का प्रबंध किया गया है. साथ ही परस्पर दूरी का ख्याल रखते हुए दर्शकों को बैठाया जाएगा.
हालांकि, सीएबी एवं राज्य सरकार की एक बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई है कि क्लब हाउस में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैठाया जाए क्योंकि यहां पर दूसरे क्लब के सदस्य और गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होती है. इस बार ईडन गार्डन्स में कोरोना के मद्देनजर मैच से पहले या बाद कोई विशेष शो का आयोजन नहीं किया गया है. साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत से पहले विशेष शो आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार इस तरह का कोई आयोजन नहीं हो रहा है.
दर्शकों के मनोरंजन के लिए विशेष लेजर शो का जरूर आयोजन करने की बात चल रही है. इसके लिए कोलकाता कृषि भूमि में इस बार की दुर्गा पूजा में बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बने पूजा पंडाल में जिस संस्था ने लाइटिंग की थी, उससे बातचीत भी की गई है. ऐसे में उसी तर्ज पर एक लाइटिंग शो का आयोजन किया जा सकता है.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है. लेकिन ममता बनर्जी शामिल होंगी या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है. होटल से ईडन गार्डन्स तक आने के लिए खिलाड़ियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा और सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. सड़क के किनारे भीड़ न हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
ईडन गार्डन्स के पिच की बात की जाए तो पिछले कई सालों से यहां पर स्पोर्टिंग पिच देखने को मिलती है, जहां ढेरों रन बनते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बार भी उसी तरह का पिच बनाया गया है.पिछले 2 सालों में इस पिच पर कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है लेकिन घरेलू मैच हुए हैं जहां पर स्पोर्टिंग पिच बनाया गया था.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रनों से भरपूर पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैच खेलेंगे. लेकिन दूसरी इनिंग्स में बॉलिंग करने वाली टीम के लिए ड्यू फैक्टर मुश्किल पैदा कर सकता है क्योंकि कोलकाता में हल्की ठंड पड़ने लगी है और शाम के बाद हल्की धुंध भी छा रही है. ऐसे में दूसरी बॉलिंग करने वाली टीम के लिए ड्यू फैक्टर मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इस मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ था, जो एक डे-नाइट टेस्ट मैच था.