Virat Kohli: विराट कोहली के बल्ले से शतक लगाने का इंतजार और बढ़ गया है. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी विराट कोहली सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए. भारतीय कप्तान को कीवी स्पिनर रचिन रवींद्र ने बोल्ड कर दिया. कोहली ने 84 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली.
अब कोहली के शतक नहीं बनाने को लेकर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया है. लक्ष्मण का मानना है कि कोहली को तकनीकी या मानसिक समस्या नहीं है, जो उन्हें शतक बनाने से वंचित कर रहा है. लक्ष्मण ने कहा कि कोहली को धैर्य रखना होगा और वह एक बड़ी पारी खेलने के काफी नजदीक हैं.
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यह माइंडसेट के बारे में नहीं है. फैक्ट यह है कि जब तक विराट कोहली क्रीज पर होते हैं, तब तक हर किसी को लगता है कि वह जरूर इस इनिंग्स में शतक बनाने जा रहे हैं. जबतक वह क्रीज में रहते हैं, वह पूर्ण नियंत्रण में दिखाई पड़ते हैं. इंग्लैंड में भी कुछ मैचों में ऐसा हुआ.'
'यह एडिलेड में भी हुआ जहां वह अजिंक्य रहाणे की गलतफहमी से रन आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई अटैक पर हावी थे. आज भी उन्होंने जो शॉट खेला वह दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद बहुत धीमी गति से आई और अंदर का किनारा लेकर विकेट पर जा लगी.'
लक्ष्मण ने बताया, 'मुझे लगता है कि उन्हें धैर्यपूर्वक इंतजार करना होगा. मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई तकनीकी समस्या है. मुझे लगता है कि यह उनके मैदान पर उतरने और लंबी पारी खेलने के बारे में है. एक बार जब वह लंबी पारी आ जाती है और जब वह उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं, तो हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली क्या कर सकते हैं.'
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए अब दो साल से ज्यादा हो चुके हैं. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 58 पारियों में शतक नहीं बना सके हैं. 2021 में विराट कोहली ने 17 टेस्ट पारियों में 29 से भी कम के एवरेज से 483 रन बनाए हैं.