scorecardresearch
 

IND vs NZ: सीरीज जीत के बाद जश्न मनाएंगे खिलाड़ी..? जानें कोच राहुल द्रविड़ ने क्या दिया जवाब

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. रविवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे एवं आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की शानदार शुरुआत हुई है. 

Advertisement
X
Rahul Dravid (getty)
Rahul Dravid (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे T20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से दी शिकस्त 
  • अब दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे का सामना करेंगी

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. रविवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे एवं आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की शानदार शुरुआत हुई है.

3-0 से सीरीज जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को कम करने में भारतीय टीम जरूर सफल रही है. इस शानदार जीत के बाद राहुल द्रविड़ संतुष्ट दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने टीम को अपने पांव जमीन पर रखने की भी चेतावनी दी.

जीत के बाद खिलाड़ियों के जश्न मनाने को लेकर द्रविड़ ने कहा, 'यहाँ से केवल तीन या चार लोग टेस्ट के लिए कानपुर जा रहे हैं और उन्हें सुबह 7:30 बजे उठना होगा. इसलिए हो सकता है कि अन्य लोग देर रात तक जगें और इस जीत का आनंद उठा सकें.'

युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर द्रविड़ ने कहा, 'यह देखकर सचमुच में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था. यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास काफी अच्छे विकल्प हैं.'

Advertisement

...ऐसा रहा मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 184 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर्स में दीपक चाहर ने आठ गेंदों पर नाबाद 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

जवाब में 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 17.2 ओवरों में 111 रनों पर ढेर हो गई. ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. भारत की ओर मैन ऑफ द अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षल पटेल ने दो, जबकि वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने एक-एक सफलताएं हासिल कीं.

भारत की नजरें अब टेस्ट सीरीज पर

टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब भारत की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर लग गई हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाना है, जिसके लिए 11 भारतीय खिलाड़ी कानपुर पहुंच गए हैं. वहीं, बाकी के सदस्य सोमवार को टीम से जुड़ेंगे.

कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे. गौरतलब है कि कप्तान विराट को पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया है. वह दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ जाएंगे. इसके अलावा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement