India vs New Zealand ODI Live Score तीन वनडे मैच की सीरीज़ में बराबरी के लिए टीम इंडिया को आज जीत जरूरी थी, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया और टीम इंडिया सीरीज भी गंवा बैठी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 219 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम मैच रुकने तक एक विकेट खोकर 104 रन बना चुकी थी.
कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया को वनडे सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी है. सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की वजह से प्रभावित रहा, ऐसे में न्यूजीलैंड 0-1 से सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहा. तीसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ता दिखा. बारिश होने के बाद करीब एक घंटे तक इंतज़ार किया गया, लेकिन बारिश नहीं रुकी और अंत में मैच रद्द करने का फैसला किया गया. डकवर्थ लुईस नियम इसलिए लागू नहीं हुआ क्योंकि उसके लिए 20 ओवर होना जरूरी थी, लेकिन अभी न्यूजीलैंड की पारी के 18 ओवर ही हुए थे.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. पहले टीम की बल्लेबाजी फेल साबित हुई और टीम सिर्फ 219 ही रन बना पाई. वो भी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की 51 रनों की पारी ने भारतीय टीम की लाज बचा ली. उसके बाद जब बॉलिंग की बारी आई, तब टीम के बॉलर्स विकेट नहीं ले पाए. बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी के अभी 18 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 104/1 है. इस बीच बारिश की वजह से मैच रोका गया है. न्यूजीलैंड को अभी जीत के लिए 116 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया ने अभी तक चार बॉलर्स का इस्तेमाल किया, जिनमें सिर्फ उमरान मलिक ही एक सफलता दिलवा पाए. दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिली.
डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम 50 रनों से आगे चल रही है, लेकिन मैच को पूरा करने के लिए कम से कम 20 ओवर खेले जाने चाहिए. न्यूजीलैंड की पारी के अभी 18 ओवर हुए हैं, यानी अगर बारिश के बाद ओवर्स घटाए जाते हैं तो फिर भी न्यूजीलैंड का ही फायदा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे बारिश की वजह से प्रभावित हो गया है. न्यूजीलैंड की पारी के अभी 18 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 104/1 है. इस बीच बारिश की वजह से मैच रोका गया है. न्यूजीलैंड को अभी जीत के लिए 116 रनों की जरूरत है.
Rain 🌧️ stops play in Christchurch!
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
The covers are ON!
Stay tuned for further updates.
Follow the match 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/H50PCjW0Qf
तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलवाई है, उमरान ने फिन एलेन को 57 के स्कोर पर आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 97/1 हो गया है और अब जीत बहुत दूर नहीं है. भारत को मैच में वापसी करनी है तो लगातार अंतराल पर विकेट लेने होंगे.
Breakthrough for #TeamIndia! 👏 👏@umran_malik_01 strikes as @surya_14kumar takes a fine catch 👌 👌
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
New Zealand lose Finn Allen.
Follow the match 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX #NZvIND
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/0PjbZWNaou
टीम इंडिया की हालत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खराब हो रही है. न्यूजीलैंड बिना विकेट खोए स्कोर 70 के पार पहुंचा चुकी है और अब लक्ष्य कम होता जा रहा है. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 150 से भी कम रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड के लिए ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत की है. फिन एलेन और डेवॉन कॉन्वे ने शुरुआती 6 ओवर्स में 24 रन जोड़ लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी विकेट की तलाश में हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 200 से भी कम रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, डेवॉन कॉन्वे और फिन एलेन बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 220 का टारगेट दिया है. भारत अगर यह मैच हारता है तो सीरीज भी 0-2 से गंवा देगा.
टी-20 और वनडे में फेल हैं पंत? हर्षा भोगले के सवाल पर ऋषभ ने दिया जवाब
वॉशिंगटन सुंदर (51) न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे इंटरनेशनल में 7 या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. कपिल देव और आर. अश्विन ने एक-एक बार ऐसा किया है, जबकि रवींद्र जडेजा (66*, 62*, 55) ने तीन बार फिफ्टी जड़ी है.
टीम इंडिया के लिए इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और छक्का जमाया. उनसे पहले श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाकर टीम इंडिया को संभाला था, उनके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने इस मैच में निराश किया.

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 220 का लक्ष्य दिया है. वाशिंगटन सुंदर की 51 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया 219 के स्कोर तक पहुंच पाई, वरना भारत काफी पहले ही ऑलआउट हो जाता. टीम इंडिया को अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो न्यूजीलैंड को इस लक्ष्य से पहले ही रोकना होगा.
.@Sundarwashi5 scored a fighting half-century & was our top performer from the first innings of the third #NZvIND ODI. 👏 👏 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/4JcYJkRmdG
वाशिंगटन सुंदर की पारी के दमपर टीम इंडिया 200 के करीब पहुंच रही है, उनका साथ युजवेंद्र चहल दे रहे हैं. 44वें ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 194 रन हो चुका है. टीम इंडिया की कोशिश 220 के पार तक पहुंचने की होगी.
भारतीय टीम को तीसरे वनडे में लगातार झटके लग रहे हैं. दीपक हुड्डा के बाद दीपक चाहर भी अब 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं और टीम इंडिया के 7 विकेट गिर चुके है. भारत का स्कोर 36.3 ओवर में 170/7 हो गया है.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल साबित हुई है और अब भारत के 117 रन पर ही पांच विकेट गिर गए हैं. श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर अपना कैच डेवॉन कॉन्वे को थमा बैठे. टीम इंडिया अब संकट में आ गई है और स्कोर 117/5 हो गया है. अब दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
टी-20 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं. सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच में 10 रन बनाए और आउट हो गए. भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 110/4 हो गया है.
टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार चला गया है, 22.4 ओवर में भारत का स्कोर 100-3 है. अभी टीम इंडिया की नज़र पार्टनरशिप बनाने और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने पर होगी. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव से यहां कमाल की उम्मीद है.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर फेल साबित हुए हैं. तीसरे वनडे में ऋषभ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं और भारत का 85 के स्कोर पर ही तीसरा विकेट गिर गया है. टीम इंडिया के लिए अब श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन दोनों से बड़ी पारी की आस है.
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, 13 ओवर में भारत 2 विकेट खोकर 55 रन पर खेल रहा है. शुभमन गिल के बाद कप्तान शिखर धवन भी आउट हो गए हैं, उन्हें भी एडम मिल्ने ने क्लीन बोल्ड किया. शिखर धवन इस पारी में 28 रन बना सके, अब श्रेयस अय्यर के साथ ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल इस बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं, एडम मिल्ने ने उन्हें कैच आउट करवाया. शुभमन इस पारी की शुरुआत से ही लय में नहीं दिख रहे थे और वह जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे. भारत का स्कोर 8.4 ओवर में 39/1 हो गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और शिखर धवन, शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज़ पर मौजूद है. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 16 रन है. भारत की नज़र अच्छी शुरुआत पर है.
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, डिरेल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन
🚨 Team News#TeamIndia remain unchanged. #NZvIND
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
Follow the match 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX
A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/GtVFwgYHqR
यह सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है. टीम इंडिया सीरीज़ में 0-1 से पीछे है, ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तब टीम इंडिया यह सीरीज़ हार जाएगी.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
New Zealand have elected to bowl against #TeamIndia in the third #NZvIND ODI.
Follow the match 👉 https://t.co/NGs0HnQVMX pic.twitter.com/jgNd3L60cC
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. क्राइस्टचर्च में हो रहा यह मैच भी बारिश के साये में हो रहा है और बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है. अंपायर्स अभी मैदान को चेक करेंगे, उसके बाद ही टॉस का टाइम अपडेट होगा.