scorecardresearch
 

India vs Ireland T20 World Cup 2024 Highlights: रोहित शर्मा की रिकॉर्डतोड़ पारी... भारत ने T20 वर्ल्ड कप में किया दमदार आगाज, आयरलैंड को रौंदा

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है. उसने न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@Getty Images)
Rohit Sharma (@Getty Images)

T20 World Cup 2024, India vs Ireland Live Score: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. 5 जून (बुधवार) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए महज 97 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12.2 ओवरों में हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में 9 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी.

रोहित ने बाबर आजम को पछाड़ा

भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित ने इस पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन भी पूरे कर लिए. साथ ही वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. बता दें कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (4038) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जबकि रोहित ने 4026 और बाबर ने 4023 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 600 छक्के पूरे कर लिए. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए.

Advertisement

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (97/2, 12.2 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
विराट कोहली 1 मार्क अडायर 1-22
सूर्यकुमार यादव 2 बेन व्हाइट 2-91

टी20 में भारत की सबसे ज्यादा लगातार जीत 
8 बनाम बांग्लादेश (2009-18)
8 बनाम आयरलैंड (2009-24)*
7 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013-17)
7 बनाम श्रीलंका (2016-17)
7 बनाम वेस्टइंडीज (2018-19)

टी20I में सबसे अधिक गेंद बाकी रहते भारत की जीत
81 बनाम स्कॉटलैंड दुबई 2021
64 बनाम बांग्लादेश हांगझोऊ 2023
59 बनाम यूएई मीरपुर 2016
46 बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क 2024*
41 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016

इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 4000+ रन
विराट कोहली: टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और टी20I में 4038
रोहित शर्मा: टेस्ट में 4137, वनडे में 10709 और टी20I में 4026*

इससे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम 16 ओवर में महज 96 रनों पर ढेर हो गई. आयरिश टीम के बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए और शुरुआत से ही उसके विकेट गिरते चले गए. गैरेथ डेलानी, जोशुआ लिटिल, कर्टिस कैम्फर और लोर्कन टकर ही दोहरे अकों तक पहुंच सके.

डेलानी ने सबसे ज्यादा 14 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें दो चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं लिटल ने 14, कैम्पर ने 12 और टकर ने 10 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने जहां सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुआ. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट चटकाए.

Advertisement

आयरलैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (96, 16 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
पॉल स्टर्लिंग 2 अर्शदीप सिंह 1-7
एंड्रयू बालबर्नी 5 अर्शदीप सिंह 2-9
लोर्कन टकर 10 हार्दिक पंड्या 3-28
हैरी टेक्टर 4 जसप्रीत बुमराह 4-36
कर्टिस कैम्फर 12 हार्दिक पंड्या 5-44
जॉर्ज डॉकरेल 3 मोहम्मद सिराज 6-46
मार्क अडायर 3 हार्दिक पंड्या 7-49
बैरी मैकार्थी 0 अक्षर पटेल 8-50
जोशुआ लिटिल 14 जसप्रीत बुमराह 9-77
गैरेथ डेलानी 26 रनआउट 10-96

देखा जाए तो टीम इंडिया का आयरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. भारत ने इस टीम के खिलाफ अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. वहीं तीन ओडीआई मैचों में भी भारत को ही जीत मिली.

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल और ओपनर यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया. ऐसे में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग की. दूसरी ओर आयरलैंड ने क्रेग यंग, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम और रॉस अडायर को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

आयरलैंड की प्लेइंग-11: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलना है. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में होना है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement