scorecardresearch
 

India Vs Ireland 2nd T20: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में ये हो सकती है प्लेइंग-11

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला होना है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजय बढ़त लेना चाहेगी. भारतीय समयानुसार दूसरा टी20 मुकाबला शाम 7.30 बजे से डबलिन में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Team India (getty)
Team India (getty)

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (20 अगस्त) दूसरा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में मेजबान टीम को डकवर्थ एंड लुईस (DLS) नियम के तहत दो रनों से हराया था. अब भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा.

भारतीय बल्लेबाजों से दमदार खेल की उम्मीद

कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रन ही बनाने दिए थे, लेकिन बारिश के कारण भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को खेलने का मौका नहीं मिला. शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने का मौका मिलेगा.

पहले मैच में अच्छी शुरुआत के बाद आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे, जबकि पहली गेंद पर आउट होने वाले तिलक वर्मा भी वेस्टइंडीज दौरे की अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. वैसे दूसरे टी20 मुकाबले में भी बारिश का खलल पड़ने की संभावना है.

देखा जाए तो भारत के शीर्ष क्रम में अधिकतर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है. सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में खेल रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी में विकेटकीपर संजू सैमसन ही कुछ अनुभवी हैं. इंजरी के कारण परेशान रहे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव रखते हैं.

Advertisement

'मां ने उधार लेकर...', भारत के लिए डेब्यू करने के बाद इमोशनल हुए रिंकू सिंह

टॉस की हो सकती है अहम भूमिका

जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने चोटों से उबरने के बाद शानदार वापसी की. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने पहले मैच में दो-दो विकेट लिए. कृष्णा का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल लेवल पर यह पहला मैच भी था. यहां जिस तरह की परिस्थितियां हैं उसमें टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. भारत इस मामले में पहले मैच में भाग्यशाली रहा.

जहां तक आयरलैंड का सवाल है तो उसकी टीम बुमराह से पहले ओवर में मिले दो झटकों से वापसी करने में सफल रही थी. दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को यदि भारत के सामने चुनौती पेश करनी है तो उसके अनुभवी खिलाड़ियों पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग और जॉर्ज डॉकरेल को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा फेरबदल से बचना चाहगी. बैटिंग डिपार्टमेंट में तो शायद ही कोई फेरबदल हो. गेंदबाजी के मोर्चे पर अगर टीम इंडिया रोटेशन का विकल्प चुनती है तो अर्शदीप सिंह की जगह आवेश खान या मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. दूसरी ओर आयरलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही है.

Advertisement

दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आवेश खान.

दूसरे टी20 में आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

 

Advertisement
Advertisement