भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के बल्लेबाजों के नाम रहा. ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे.
1974 के बाद ये पहला मौका है, जब लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी 100 रनों के पार पहुंची है. 1974 में सुनील गावस्कर और फारूख इंजीनियर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े थे. इससे पहले वीनू मांकड और पंकज रॉय के बीच 1952 में 106 रनों की साझेदारी हुई थी. यह तीसरी बार है, जब लॉर्ड्स में भारतीय सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी पूरी की.
रोहित शर्मा इस मैच में 83 रन बनाकर आउट हुए. विदेश में ये उनका सर्वोच्च स्कोर है. रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वह जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
A 💯- run partnership for #TeamIndia openers at Lord's 👏👏
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
Live - https://t.co/KGM2YELLde #ENGvIND pic.twitter.com/BVKle9QyMt
रोहित के क्रीज पर रहते राहुल संभलकर खेल रहे थे. स्कोरबोर्ड को रोहित ही आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद राहुल ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने शॉट लगाना शुरू किया. उन्होंने 212 गेंदों का सामना करके अपनी सेंचुरी भी पूरी की.
Ind vs Eng: लॉर्ड्स में गरजा राहुल का बल्ला, ऐसा करने वाले 10वें भारतीय
राहुल के करियर का ये छठा शतक है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. राहुल ने ट्रेंट ब्रिज में 84 रन बनाए थे.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज और मो. शमी.